UPSTF : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित/नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का 1 अभियुक्त गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 375, दिनाकः 16-12-2022
दिनाकः 15-12-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित/नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य आमिर खान को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- आमिर खान पुत्र सफीक निवासी ग्राम सुकरौली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज।
बरामदगीः- 1. 2700 प्रतिबंधित/नशीली इन्जेक्शन। 2. 01 अदद कार फोर्ड फिएस्टा। 3. 03 अदद मोबाइल फोन। 4. 150 रूपये नकद।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान-दिनाक 15-12-2022 को समय लगभग 22.00 बजे भगवानपुर चौराहा से पूर्व थानाक्षेत्र पीपीगंज, जनपद गोरखपुर।
विगत कुछ समय से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित/नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 यशवंत सिंह, हे0कां0 विनय कुमार सिंह, हे0कां0 महेन्द्र प्रताप सिंह, हे0कां0 गौरव प्रताप सिंह, कां0 मोहित कुमार गौड़, कमाण्डो जितेन्द्र प्रताप की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिूसचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित/नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का एक सदस्य प्रतिबंधित नशीले इन्जेक्शन की एक बडी खेप, कार फोर्ड फिएस्टा से गोरखपुर से नेपाल ले जाने वाला है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा कस्बा पीपीपगंज से निकलकर भगवानपुर चौराहे से थोड़ा पहले रूककर आने वाले व्यक्ति का इंतजार किया जा रहा था, कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति कार से गोरखपुर की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे रोकने के प्रयास किया गया तो उस व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया, जिसे एक बारगी दबिश देकर दरबाजा खोलकर गेट से उतरते ही पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि लकी की नौतनवा में कपड़े की दुकान है और लकी ने ही मुझे एक मोबाइल नं0 दिया था, उसी व्यक्ति से पीपीगंज में प्रतिबंधित/ नशीली इन्जेक्शन लिये थे, जिसे लेकर वह नेपाल बार्डर पर जा रहा था। यहां से हम लोग इसकी सप्लाई नेपाल में करते। पूछताछ में यह भी बताया कि वह प्रतिबंधित/नशीली दवाओं का कारोबार बहुत वर्षों से कर रहा है। इसके पूर्व कुछ दिन पहले ही प्रतिबंधित/नशीली दवाओं का कारोबार गैंगेस्टर मंे वह जनपद महराजगंज जेल से छुटा है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पीपीगंज, जनपद गोरखपुर पर धारा 8/21/23 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन