UPSTF : मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 07 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 254, दिनांक 19-09-2023
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 07 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 01.34 कुन्तल गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन अशोक लिलैण्ड ट्रक व बलेनो कार बरामद।
दिनांकः 18-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 07 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01.34 कुन्तल मादक पदार्थ गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये) व तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही 01 अदद अशोक लिलैण्ड ट्रक व बलेनो कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1. मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोंटी पुत्र भानु प्रताप सिंह, निवासी वैष्णु रायल सिटी 3 ओजोन रोड सिधौली, थाना मऊआ खेड़ा, जनपद अलीगढ़। 2. सौरव कुमार पुत्र स्व0 सुरेश पाल सिंह, निवासी टमकौली, थाना गभाना, जनपद अलीगढ़। 3. अशोक कुमार पुत्र स्व0 धर्मपाल सिंह, निवासी मेथना जगतपुर, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर। 4. अविनाश उर्फ काना पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मडराक थाना मडराक जनपद अलीगढ़। 5. राज कुमार सिंह पुत्र स्व0 रवीन्द्र पाल सिंह, निवासी खानगढ़ी, थाना मऊआ खेड़ा, जनपद अलीगढ़। 6. इबने हसन खान पुत्र वकील अहमद खान, निवासी वार्ड नं0: 14 ठिरियॉ निजावत खाँ, थाना कैण्ट जनपद बरेली (ट्रक चालक)। 7. शारदा प्रसाद उर्फ नन्दू पुत्र स्व0 रामसजीवन निवासी अबेपुर, पोस्ट बैरूआ, थाना सरैनी, जनपद रायबरेली उ0प्र0 (सह चालक)
बरामदगीः- 1- 01.34 कुन्तल गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये)। 2- 01 अदद अशोक लिलैण्ड ट्रक नं0 यूपी 25 ईटी 4010 3- 01 अदद बलैनो कार नं0 यूपी 81 सीवाई 5804 4- 08 अदद मोबाइल फोन। 5- नकद 3950/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय दिनांक: 18.09.2023 समय 22.30 बजे। रजखड़ तिराहा, बबलू सिंह कोल डिपो से पहले, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।
विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में दिनांक 18-09-2023 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक व भौतिक सूचना के आधार पर आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी, इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप अशोक लिलैण्ड ट्रक नं0 यूपी 25 ईटी 4010 से लाकर सोनभद्र के रास्ते अलीगढ़ में विक्रय करने हेतु ले जा रहे है।
इस सूचना पर विष्वास कर उप निरीक्षक श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, मय हमराह मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, रोहित सिंह व आरक्षी किशनचन्द्र मय वाहन सरकारी चालक रविकान्त की टीम रजखड़ तिराहे से रनटोला पर बबलू सिंह कोल डिपो से 300 मीटर पहले पहुॅचकर उपरोक्त ट्रक का इन्तजार करने लगे, जहां एक कार आती हुई दिखाई दी जिसे रोका गया तभी पीछे से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किया गया तो जड़ी बूटी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया 01.34 कुन्तल गांजा बरामद हुआ तथा मौके पर ही उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूँछताछ की गयी तो ट्रक चालक इबने हसन उपरोक्त द्वारा बताया कि हम लोेगों का गांजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये गांजा उडीसा से लाकर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में ऊँचें दामों में बेचा करते हैं। मैं और मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी वैष्णु रायल सिटी 3 ओजोन रोड सिधौली थाना मऊआ खेड़ा जनपद अलीगढ़ से मिलकर कई वर्षों से अवैध गांजे का कारोबार करते आ रहे है जिसे कम रूपये में क्रय कर अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते है तथा जो भी मुनाफा होता है उसे हम लोग आपस में बांट लेते हैं।
यह गांजा उड़ीसा से ट्रक में लादकर आ रहे हैं और मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी साथियों के साथ कार से ट्रक के आगे-आगे पायलेटिंग करते हुए चलते हैं। पुलिस को धोखा देने के आशय से अशोक लिलैण्ड ट्रक में रखी जड़ी बूटी की आड़ में अवैध गांजा छिपा कर अलीगढ़ के स्थानीय बाजार व आस पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए लेकर जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र में मु0अ0सं0-135/2023 धारा-8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।