UPSTF : धोखाधडी करने वाले गैंग के 06 सदस्यों को ट्रको पर कूटरचना करते हुए मौके से एस0टी0एफ0 द्वारा किया गिरफ्तार।

UPSTF-प्रेस नोट संख्याः 125, दिनांक 29-05-2023

अन्तर्राज्यीय स्तर पर वर्षो से ट्रकों के चेचिस/इंजन न0 को एक्सीडेन्टल ट्रकांे के चेचिस/इंजन नम्बर से बदलकर फाइनेन्स कराकर करोड़ो रुपये की धोखाधडी करने वाले गैंग के 06 सदस्यों को ट्रको पर कूटरचना करते हुए मौके से एस0टी0एफ0 द्वारा किया गिरफ्तार।

दिनांक 28-05-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर वर्षो से ट्रकों के चेचिस/इंजन न0 को एक्सीडेन्टल ट्रको के चेचिस/इंजन नं0 से बदलकर फाइनेन्स कराकर करोडो रुपये की धोखाधडी करने वाले गैंग के 06 सदस्यों को ट्रको पर कूटरचना करते हुए मौके से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- इम्तियाज अली पुत्र इरफान अली निवासी महेशपुर, थाना सी0वी0 गंज, जनपद बरेली। 2- शमी पुत्र अब्दुल रहीम निवासी करूला थाना कटघर, मुरादाबाद मूल पता जारी गेट चंदौसी, मुरादाबाद। 3- इकबाल हुसैन पुत्र इरफान अली निवासी मोहल्लामहेशपुर, थाना सी0वी0 गंज, बरेली। 4- अजहर खान उर्फ चाँद पुत्र जियाऊल इस्लाम निवासी बहरपुरवा खुजरिया, थाना भोजीपुर, बरेली। 5- आफताब पुत्र जाकिर हुसैन निवासी संसार इन्कलेव, थाना बारादरी, बरेली। 6- मो0 वसीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी मण्डनपुर, थाना बहेड़ी, बरेली।

बरामदगीः- 1-ट्रक 02 अदद। 2-04 पहिया वाहन 03 अदद। 3-01 अदद एचपी-38 एच0916 नम्बर की फर्जी प्लेट। 4-03 अदद चेचिंस व इंजन नम्बर की एल्यूमिनियम की पट्टी। 5-01 अदद चेचिंस व इंजन नम्बर को कूटरचित करने वाला स्केलनुमा टुकडा। 6- कूचरचित दस्तावेज 04 अदद। 7-02 अदद नम्बर प्लेट। 8-01 अदद लोहे की सुम्मी। 9-01 अदद लोहे के हथौडी। 10-04 एटीएम कार्ड। 11-03 अदद। 12-07 अदद मो0 फोन। 13-01 अदद पैन कार्ड।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः- कोकाकोला कोल्डड्रिंक के गोदाम के सामने, परसाखेड़ा पुलिस चैकी के पास थाना क्षेत्र सी0वी0गंज, बरेली। दिनांक 28-05-2023, समय 18ः30 बजे।

एस0टी0एफ0 द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन नंबर व चेचिस नंबर को बदलकर फाइनेन्स कराकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध मंे एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद सिंह मय हमराह मु0आ0 अशोक गुप्ता, मु0आ0 राजेश मौर्या, मु0आ0 रूद्र नारायण उपाध्याय, मु0आ0 अंजनी यादव, मु0आ0 संतोष सिंह, मु0आ0 अशोक राजपूत, आरक्षी विजय वर्मा, आरक्षी चालक शैलेन्द्र कुमार, आरक्षी चालक रईस अहमद की टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन हेतु जनपद बरेली में मामूर थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की परसा खेडा चैकी क्षेत्र में कोकाकोला कोल्डड्रिंक के गोदाम के सामने मैदान में विभिन्न प्रान्तों की ट्रकों को लाकर उनके इंजन/चेचिस नं0 मिटाकर फाइनेन्स करवाकर धोखाधड़ी करते हंै। गैंग के कुछ सदस्य मैदान में खड़े ट्रकों के इंजन/चेचिस नम्बर बदल रहे हैं यदि जल्दी किया जाये तो गैंग के सदस्यों को मौके से पकड़ा जा सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना को स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर बताये गये स्थान पर पहुँच कर उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तार किया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

पूछताछ पर मुख्य अभियुक्त इम्तियाज अली ने बताया कि जो ट्रकें जिनकी लोन की किश्तें डिफॉल्ट हो चुकी होती हैं उन्हें कम दामों पर स्वयं व अपने सहयोगियों के नाम पर खरीदता है। उसके बाद उनका चेसिस/इंजन नम्बर बदल कर फर्जी कागजात तैयार कर पुनः लोन की कार्यवाही पूर्ण कराकर लोन की धनराशि को आपस में बांट लेते है। वह यह कार्य कई वर्षों से कर रहे है। अब तक हम लोग करोड़ों रूपये की फाइनेन्स कराकर हेराफेरी कर चुके हैं। हम लोगों के द्वारा इतनी सफाई से यह कार्य किया जाता है कि पहली बार में कोई भी यह जान नही सकता कि हम लोगों के द्वारा पूर्व में इस वाहन मे कोई फाइनेन्स कराया गया हो। हम लोग भारी फाइनेंस पर लिये हुये वाहन के इंजन/चेचिस नम्बरों को कूटरचना कर ऐसे ट्रक में परिवर्तित कर देते हैं, जो एक्सीडेन्टल होने के कारण आसानी से खोजे नही जा सकते क्योंकि ऐसे वाहनों पर पूर्व में कोई फाइनेन्स बकाया नही रहता है। चुकिं फाइनेन्स कम्पनी वाले ओरिजनल वाहन के विषय में वाहन मालिक से जानकारी करते हैं तो उनके द्वारा कुछ समय तक बहाना बना कर पुलिस में झूठी वाहन गुमशुदगी की सूचना आदि देकर फाइनेन्स कम्पनी के साथ कम दरों पर मध्यस्थता कर लेते हैं।

अभियुक्त शमी ने पूछताछ पर बताया और कहा कि वह इम्तियाज के बुलाने पर इस वाहन फर्जी नम्बर UK03CA1993 पर सुम्मी हथौडी के माध्यम से इंजन नम्बर 61H55874188 व चेचिस नंबर MAT466429GHJ24890 कूटरचित कर तैयार कर रहा था इसके बदले में उसे इम्तियाज से 20 से 25 हजार रूपय मेहनताना मिलता है। ये जब भी मुझे बुलाते हैं वह इनके बताये गये स्थान पर अपने औजारों के माध्यम से इनके द्वारा बताये गये वाहन पर फर्जी इंजन व चेचिस नम्बर तैयार कर देता है। आज भी वह इनके बुलाने पर आया था।

अभियुक्त इकबाल हुसैन ने पूछताछ पर बताया कि गाडी UK03CA1993 जो कि फर्जी नम्बर है को उसने चन्द्रशेखर पुत्र श्री विजय सिंह निवासी 15/662 एम0पी0 पुरा ताजगंज गोवर चैकी रोड आगरा से 9700000 में 13-04-2023 को खरीदी थी। जिसपर हमारे द्वारा फर्जी पंजीकरण/इंजन/चेचिस नं0 तैयार कर फाइनेस कम्पनियों से धोखाधडी करने

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: