UPSTF : रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप-डी की परीक्षा में मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले 06 सदस्य गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर-प्रदेश, लखनऊ-प्रेस नोट संख्याः 292, दिनांक- 06-09-2022
दिनांक 06-09-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद क्षेत्रान्तर्गत आर0डी0 इंजीनियरिंग कालेज दुहाई में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित ग्रूप-डी की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र मेे लैब टेक्निशियन के माध्यम से परीक्षा में नकल कराने वालें गिरोह के सरगना आशीष कुमार सहित 06 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1- आशीष कुमार पुत्र देशबीर सिंह, नि0 ग्राम कुरडी, थाना छपरौली, जनपद बागपत। 2- विपिन पुत्र नाहर सिंह नि0 मोरटा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 3- रूपक उर्फ रेवती शरण पुत्र सुभाष चन्द नि0 ब्रिज बिहार कालोनी थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद। 4- प्रदीप पवॉर पुत्र शीशपाल नि0 ग्राम चन्दहैडी थाना बुढाना जनपद मु0नगर 5- सचिन मलिक पुत्र जयसिंह नि0 बखरवा थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद 6- नेत्रपाल पुत्र सुभाष चन्द नि0 ब्रिज बिहार कालोनी, थाना मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद।
बरामदगीः 1- 06 अदद मोबाईल
एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ को दिनांक 06-09-2022 को मुखबिर एवं इलेक्ट्रानिक्स माध्यमों से ज्ञात हुआ कि जनपद गाजियाबाद के परीक्षा केन्द्र आर0डी0 इंजीनियरिंग कालेज दुहाई थाना क्षेत्र मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में आयोजित रेलवे ग्रुप-डी आनॅलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर पेपर हल कराया जा रहा है।
इस सूचना पर सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दिनांकः 06-09-2022 को प्रथम टीम निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरूण निगम, उ0नि0 संजय कुमार, हेड कान्स0 दीपक कुमार, हे0कां0 संजय सिंह, कान्स0 भूपेन्द्र सिंह एवं द्वितीय टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, कान्स0 प्रदीप धनकड, कान्स0 आकाशदीप, कान्स0 महेश शर्मा एंव कान्स0 अंकित श्यौरान आदि ऑर्डिनेन्स आयुध फैक्ट्री मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के पास पहॅुचकर दोनों टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन पर ज्ञात हुआ कि आर0डी0 इंजीनियरिंग कालेज दुहाई थाना क्षेत्र मुरादनगर जनपद गाजियाबाद में चल रही रेलवे ग्रूप-डी की ऑनलाईन परीक्षा में कुछ लोग अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर पेपर सॉल्व करा रहे हैं। नकल कराने वाले गिरोह के कुछ सदस्य परीक्षा केन्द्र के अन्दर तथा कुछ बाहर हैं। इस पर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद पुलिस को साथ लेकर कालेज के गेट के पास से 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर हमारा एक साथी सचिन मलिक हैं, जो परीक्षा केन्द्र के अन्दर लैब में डियूटी पर है। उसके बाद पकडे गये एक व्यक्ति को साथ लेकर परीक्षा केन्द्र मे अन्दर सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से सचिन मलिक उपरोक्त को बाहर बुलाकर गिरफ्तार
टाप को डियूटी हेतु उपलब्ध कराया हैं, को अभ्यर्थियों को देते थे। सचिन मलिक ने यह भी बताया कि मेरी डियूटी रूपक ने ही इस कालेज में लगवायी थी। रूपक परीक्षा केन्द्र में आने से पहले ही बता देता था कि आज की परीक्षा की ANSWAR-KEY आयेगी जिसे मैं बाथरूम मे रख दूॅगा तुम वहॉ से लेकर बताये गये अभ्यर्थी तक पहॅुचा देना। इसकी एवज मे मुझे 50 हजार रूपये रूपक द्वारा दिये जाते हैं। रूपक ने पूछताछ पर बताया कि मैं कालेजो में मैन पावर सप्लाई करने का काम करता हॅू और आर0डी0 इंजीनियरिंग कालेज दुहाई मे सचिन मलिक को मैने ही कालेज में डियूटी पर लगवाया था ताकि प्राप्त ।छैॅ।त्.ज्ञम्ल् को अभ्यर्थियो तक पहॅुचा सकें। इसके अतिरिक्त मेरा भाई नेत्रपाल रेलवे. की उक्त परीक्षा आयोजित करा रही कम्पनी टी0सी0एस0 में एग्जीक्यूटिव का कार्य करता हैं जिसकी डियूटी कम्पनी की तरफ से परीक्षा केन्द्रों पर लगती रहती हैं। उसके माध्यम से भी मैं ।छैॅ।त्.ज्ञम्ल् अभ्यर्थियों तक पहॅूचाता हॅू। जिसकी डियूटी आज की परीक्षा में बीबीडीआईटी दुहाई मुरादनगर परीक्षा केन्द्र मे लगी हैं। मेरे भाई नेत्रपाल का साथी सौरभ शर्मा जो कि टीसीएस कम्पनी मे हैं, उसकी डियूटी आर0डी0 इंजीनियरिंग कालेज मे हैं, से भी अपने साथ काम करने के लिए सम्पर्क किया तथा प्रत्येक पारी में नकल कराने की एवज में 50 हजार रूपये सौरभ शर्मा को देने की बात की थी, लेकिन सौरभ शर्मा ने मना कर दिया था।
रूपक के भाई नेत्रपाल जिसकी डियूटी बीबीडीआईटी दुहाई मुरादनगर परीक्षा केन्द्र मे लगी थी, जिसे वहॉ से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 570/2022 धारा 420/467/468/471/120बी पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।