UPSTF : विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ कर उसे धीमा करने वाले गिरोह के 05 सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 371, दिनांक 11-12-2022
इलेक्ट्रानिक चिप/डिवाइस व रिमोट आदि उपकरण के माध्यम से विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ कर उसे धीमा करने वाले गिरोह के 05 सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार, भारी मात्रा में उपकरण बरामद।
दिनांक 10-12-2022 को एसटीएफ उ0प0 को चिप, डिवाइस व रिमोट आदि इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ कर उसे धीमा करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चिप, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, रिमोट आदि उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1- सतीष शर्मा पुत्र स्व0 जगदीष शर्मा नि0 म0नं0 355/26ए, सरीपुरा, कनकसिटी आलमनगर, लखनऊ। 2- अली उमर स्व0 मो0 उमर 143/508 मोहिबुल्लापुर, थाना मड़ियॉव, जौनपुर। 3- अर्जुन प्रसाद पुत्र द्वारिका प्रसाद नि0 म0नं0 3/131 सेक्टर-बी, प्रियदर्षीनी कालोनी, सीतापुर रोड, थाना मडियॉव, लखनऊ। 4- सोनू पाल उर्फ समीर पाल पुत्र पवन कुमार पाल नि0 मकान नं0 एसएस-1709, सेक्टर-एच, एलडीए कालोनी कानपुर रोड, थाना आषियाना, लखनऊ। 5- रमन गौतम पुत्र राम सुमेर नि0 ग्राम सन्दना, थाना-सन्दना, जनपद सीतापुर।
गिरफ्तार अभियुक्तों से कुल बरामदगीः- 1- 578 अदद विद्युत मीटर (विभिन्न कम्पनियों का) 2- 556 अदद सिरीन्ज (मेडिकल प्रयोग में आने वाला) 3- 539 अदद चिप (विभिन्न कम्पनियो का) 4- 65 अदद रिमोट। 5- 03 विद्युत मषीन मैगनीट्रान (मीटर के डिस्प्ले को वाष-आउट करने के लिए) 6- 01 डेस्ट मीटर। 7- 02 अदद विद्युत मीटर से सम्बन्धित टूल किट। 8- 01 अदद पोलो कार लाल रंग की नं0 यूपी 32 जीडी 8369 9- 01 अदद स्कूटी नं0 यूपी 32 एजजे 9166 10- रू0 9,900/- नगद। 11- 02 अदद रजिस्टर। 12- 03 अदद मोबाइल।
गिरफ्तारी का स्थान व समयः- एलडीए चौराहा थाना आषियाना, लखनऊ दिनांक 10-12-2022 समय 17.05 बजे।
एसटीएफ उ0प्र0 को कुछ दिन पहले यह जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद लखनऊ व आस-पास के जनपदों में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय है, जो बिजली उपभोगताओं के विद्युत मीटरों में चिप व अन्य डिवाइस लगाकर उसे धीमा कर देते है, जिससे उपभोगताओं को कम बिजली बिल जमा करना पड़ता है, इससे एक ओर राजस्व की काफी भारी मात्रा में क्षति होती है वही दूसरी ओर इस गिरोह के लोगों द्वारा इस अवैध तरीके से काफी धन अर्जित किया जाता है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन द्वारा भी एसटीएफ उ0प्र0 को जॉच प्रेषित की गयी थी। जिसके अनुपालन में श्री संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ विद्युत मीटरों को धीमा करके अवैध धन अर्जित करने वाले गिरोहों के विरूद्ध थाना गाजीपुर, कमिष्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 344/2022 धारा 420, 427, 135 भादवि तथा थाना लालपुर/पाण्डेयपुर, वाराणसी में मु0अ0सं0 165/2022 धारा 419, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
दिनांक 10-12-2022 को उ0नि0 श्री अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में मु0आ0 विद्यासागर, मु0आ0 गुलजार सिंह, मु0आ0 घनष्याम राय, मु0आ0 राजकुमार शुक्ला कमाण्डो रामषंकर, रामबली गिरि की एक टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणषील थी, इस दौरान विष्वसनीय सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विद्युत मीटरों को धीमा करने वाले गिरोह के कुछ लोग एलडीए चौराहा थाना क्षेत्र आषियाना के पास इकठ्ठा होगे। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर इस गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो उपभोगताओं के विद्युत मीटरों में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व इलेक्ट्रानिक चिप के माध्यम से विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ तथा रिमोट के माध्यम से उसे धीमा कर देते है। हम लोगों के पास से बरामद मैगनीट्रान मषीन के माध्यम से विद्युत मीटर के डिस्प्ले को वाष-आउट कर देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना आषियाना, लखनऊ में मु0अ0सं0 559/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 472, 473, 484, 485 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा विद्युत मीटर से छेड़छाड़ करने वाले अन्य गिरोहो के सम्बन्ध में भी अभिसूचना संकलन कर आवष्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन