UPSTF : उ0प्र0 सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के 04 अभियुक्त जनपद लखनऊ से गिरफ्तार।
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 52, दिनांक 14-02-2023
अन्य जनपदों से आने वाले ओवरलोडिंग ट्रकों को जनपद- लखनऊ में पास कराने व उ0प्र0 सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के 04 अभियुक्त जनपद लखनऊ से गिरफ्तार।
दिनांकः 13-02-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्य जनपदों से आने वाले ओवरलोडिंग ट्रकों को जनपद- लखनऊ में पास कराने व उ0प्र0 सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के 04 अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- सतीश कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय रमेश प्रसाद सोनी मूल पता ग्राम खंण्डडा बंगला टोल, थाना नौतन, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार व हाल पता 2/459 विभवखंड गोमतीनगर, थाना- विभूतिखंड, लखनऊ। 2- मुकुल मालरा पुत्र स्व0 भगवान सिंह मूल पता- धुरौली जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड व हाल पता ग्रा0 ग्वारी निकट साहू आटा चक्की, गोमती नगर, लखनऊ 3- विशाल गौतम उर्फ गबरू पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र गौतम मूल निवास ग्रा0 बस्ती हरौड़ी, थाना देवा, चैकी माती, जिला बाराबंकी हाल पता डीएस-915 सेक्टर सी जानकीपुरम्,थाना विकास नगर, लखनऊ निकट गुलाचीन मन्दिर। 4- राहुल कुमार चैहान पुत्र विपुल कुमार चैहान निवासी ग्रा0 उमरी, थाना पखरपुर, बहराईच हाल पता बी/227 सेतुपुरम् विमल नगर तकरोही, चिनहट, लखनऊ।
बरामदगीः- 1- 10 अदद मोबाईल। 2- 01 अदद पिस्टल 32 बोर फैक्ट्री मेड। 3- 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर। 4- 01 अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम। 5- 01 अदद जिन्दा कारतूस 7.62ग25 बोर। 6- 01 अदद खोखा कारतूस 7.62ग25। 7- 45 अदद खोखा कारतूस 32 बोर। 8- 04 अदद खोखा कारतूस .38 बोर। 9- 04 अदद खोखा कारतूस 9 एमएम। 10- 04 अदद फर्जी शस्त्र लाइसेंस बुकलेट। 11- 03 अदद लैपटाप। 12- 02 अदद वाकी-टाकी। 13- एक अदद मर्सिडीज कार नं0 यूपी 32 जीई 7575।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः- दिनांक 13-02-2023 को समय लगभग 14ः30 बजे। कार्यालय/मकान नं0- 2/459 विभवखंड गोमतीनगर थाना- विभूतिखंड लखनऊ।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश लखनऊ को विगत काफी दिनों से अन्य जनपदों से आने वाले ओवरलोडिंग ट्रकों को जनपद- लखनऊ में पास कराने व उ0प्र0 सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के बारे में सूचना प्राप्त हो रहीं थीं।
इस सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सतीश कुमार सोनी निवासी विभवखंड लखनऊ के द्वारा एक गिरोह बनाकर जनपद लखनऊ में ओवरलोडिंग ट्रकों को पैसा लेकर आरटीओ अधिकारियों की लोकेशन बताकर पास कराने का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य के लिए इसने अपने घर पर एक कार्यालय बना रखा है तथा अपने साथियों की सहायता से ट्रान्सपोर्ट विभाग के अधिकारियों की लोकेशन के आधार पर ट्रकों को पास कराता है तथा इसके संबंध में प्रति ट्रिप तथा प्रतिमाह के आधार पर पैसा लिया जाता है। इस कार्य के लिए सतीश सोनी स्वयं ऑनलाइन अथवा नगद माध्यम से पैसा प्राप्त करता है।
इस सम्बन्ध में सूचना को और विकसित करते हुए दिनांक- 13-02-2023 को निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में हे0का0 सुनील कुमार सिंह, हे0का0 विनोद कुमार सिंह, हे0का0 प्रशांत सिंह, हे0का0 गौरव सिंह की एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहँुच कर, आवश्यक घेराबन्दी करते हुए, मुखबिर की निशादेही पर गैंग लीडर सतीश सोनी को रोककर पूछताछ की गयी तथा पूछताछ के आधार पर उसके कार्यालय से अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त सतीश सोनी उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मोरंग, मिट््टी, गिट्टी, बालू आदि की ओवरलोडिंग ट्रक को जनपद लखनऊ में भिन्न-भिन्न जगहों पर डिलीवरी देने हेतु उनको आरटीओ अधिकारियों से बचाने की जिम्मेदारी लेकर ट्रक मालिको से प्रतिमाह 5000 अथवा प्रतिट्रिप 500 रू लेता है। इसके लिये उसने करीब 500 ट्रकों के मालिकों से सम्पर्क बनाया है।
ट्रक मालिकों को उनके ट्रकों को आरटीओ से पकड़वा देने का फर्जी भय दिखाकर उनको अपने साथ जोड़ता है, जो ट्रक मालिक नहीं जुड़ते है, उनको पकड़़वा भी देता है। इस काम के लिये वह स्वयं व अपने साथियों की सहायता से आरटीओ के अधिकारियों की लोकेशन लेता रहता है तथा अपने विभवखण्ड स्थित आवास पर ही अपना कार्यालय बनाया है, जिसमें कई लड़को को मोबाइल व वाकी-टाकी दे रखा है।
लड़को के मोबाइल पर ट्रक चालक फोन करते हैं तथा लड़के उससे पूछकर ट्रक चालकों को क्लीयर लोकेशन देते हैं। प्रतिदिन सौ से डेढ सौ गाड़ियां पास हो जाती हंै। वह पिछले लगभग 10 वर्षों से ओवर लोडिंग वाहनों को पास करा रहा है और इस कार्य से काफी धन अर्जित किया है। सतीश कुमार सोनी के पास से बरामद मर्सिडीज कार नं0 यूपी 32 जीई 7575 के कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखा सका, जिसके संबंध में अलग से विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रतिबंधित बोर के कारतूस व खोखा कारतूस भारी मात्रा में बरामद हुये हं,ै जिसके संबंध में पूछने पर बताया कि रूतबा दिखाने व गाड़ी मालिकों में भय बनाने के लिये वह शस्त्र कारतूस का इस्तेमाल करता है। 04 अदद शस्त्र लाइसेंस बुकलेट भी इसके कब्जे से प्राप्त हुये हैं जो प्रथम दृृष्टया फर्जी प्रतीत हो रहे है, जिसकी जाँच अलग से कराई जा रही है।
इसके अतिरिक्त पूछताछ के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि सी0बी0आई0 द्वारा रायबरेली में हुई उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के एक्सीडेंट की घटना में भी इससे पूछताछ हुई थी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन