UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले 03 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 89, दिनाक 06-04-2023

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले 03 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 250 किग्रा गांजा अन्तराष्ट्रीय अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये बरामद।

दिनांक 06-04-2023 को एसटीएफ उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 250 किग्रा गांजा (अन्तराष्ट्रीय अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये ) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अभियुक्तों का विवरण- 1. दिवाकर निषाद पुत्र जीत नरायन, निवासी ग्राम गढवा, थाना अहिरौला, जिला आजमगढ़। 2. अनिल कुमार सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह, निवासी ग्राम पडवा, थाना फतनपुर, जिला प्रतापगढ़। 3. राजीव कुमार पुत्र तिलक सिंह यादव निवासी सोरायपदा थाना अजीतमल, जिला औरेया।

बरामदगीः- 1. 250 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये) 2. 01 अदद डीसीएम ट्रक एमएच18-बीए 0529 3. 02 अदद मोबाइल फोन। 4. रू0 2,500 नगद।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान- दिनांक 06-04-2023 को कस्बा मुंगराबादशाहपुर रेलवे क्रासिंग के पास समय 06.30 बजे प्रातः।

विगत कुछ दिनों से एसटीएफ उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न ईकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के क्रम में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कुछ लोग उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बड़ी खेप लेकर जनपद जौनपुर जाने वाले है इस सूचना पर उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी, हे0का0 नीरज पाण्डेय, राजकुमार शुक्ला, रामनिवास शुक्ला, का0 राजीव कुमार की टीम कार्यवाही की उद्देश्य से जनपद जौनपुर में मौजूद थी, कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मादक पदार्थों की तस्करों का एक गिरोह डीसीएम ट्रक संख्या एमएच18 बीए 0529 से भारी मात्रा में गांजा लेकर मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र से निकलने वाला है, इस सूचना पर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुंगराबादशाहपुर बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग के पास से आज दिनांक 06-04-2023 को समय 06.30 बजे प्रातः उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग का एक संगठित गिरोह है उक्त गिरोह का संचालन अनिल यादव उर्फ राजकुमार यादव उर्फ हनुमान निवासी जौनपुर द्वारा किया जाता हैं। यह बरामद गांजा उसके द्वारा बह्रमपुर आन्ध्र प्रदेश के रहने वाले विकास के माध्यम से मंगाया गया था जिसकी सप्लाई का कार्य हम लोग करते है। इस कार्य को करने के लिए हम लोगों ने बरामद डीसीएम में एक गुप्त कैविटी बना रखी है जिसमें छिपाकर पहले भी हम लोग गांजे की सप्लाई करते रहते है। यह गांजा हम लोगों को जौनपुर में बदलापुर तक पहुंचाना था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मुंगराबादशाहपुर में मु0अ0सं0 69/2023 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन