UPSTF : SSC GD कान्सटेबल की परीक्षा हल कराने वाले 02 साल्वर व एक अभ्यर्थी गिरफ्तार।
#allrightsmagazine #upstf #uppolice
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट सं0-36, दिनाकः 01-02-2023
दिनाक 01-02-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को SSC GD कान्सटेबल की परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बैठा कर पेपर हल कराने वाले गिरोह के 02 साल्वर व 01 अभ्यर्थी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1- अर्पित कुमार पुत्र ओमकार सिंह, निवासी ग्राम खेरिया, तहसील जसराना, जनपद फिरोजाबाद। (साल्वर) 2- जतिन कुमार पुत्र षिवराज सिंह, निवासी भरथरा, तहसील षिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद। (साल्वर) 3- सचिन कुमार पुत्र भवन सिंह, निवासी बसुदेवपुर गोनाऊ, जनपद फिरोजाबाद। (अभ्यर्थी)
बरामदगीः- 1- 1 अदद मोबाइल फोन 2- 2 अदद कूटरचित आधार कार्ड 3- 2 अदद SSC GD प्रवेश पत्र प्रशात कुमार व सचिन कुमार 4- 1 अदद रेलवे टिकट 5- निवास प्रमाण पत्र सचिन कुमार 6- प्रमाण पत्र इण्टर सचिन कुमार 7- प्रमाण पत्र, अंक पत्र सचिन कुमार इन्टर मिडिएट 8- 02 अदद कमीशन कॉपी SSC GD 9- नगद 5200 रुपए
गिरफ्तारी का स्थान व समय- दिनांक 01-02-2023 समयः-10ः00 बजे प्रातः बजे, स्थानः- लिटिल एन्जल होम आनलाइन एग्जाम सेण्टर, थाना कृष्णा नगर कमिष्नरेट लखनऊ।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को SSC GD कान्सटेबल की परीक्षा में नकल कराने/साल्वर बैठाकर परीक्षा कराने/परीक्षा की शुचिता को भंग कराने वाले संगठित गिरोहो के सम्बन्ध में सूचनाए प्राप्त हो रहीं थी। जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमांे/फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री अमित कुमार नागर अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि दिनांक 01-01-2023 को कान्सटेबल की परीक्षा में आवर लिटिल एन्जल होम आन लाइन एग्जाम सेण्टर, थाना कृष्णा नगर कमिष्नरेट लखनऊ में अभ्यर्थी सचिन कुमार एवं अभ्यर्थी प्रषांत कुमार के स्थान पर साल्वर बैठने वाले हंै। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए निरी0 श्री दिलीप कुमार तिवारी, उ0नि0 विनोद कुमार सिंह, हे0का0 कौषलेन्द्र प्रताप सिंह, का0 विजय वर्मा की एक टीम गठित कर मुखबिर को साथ लेकर आवर लिटिल एन्जल होम आन लाइन एग्जाम सेण्टर, थाना कृष्णा नगर कमिष्नरेट लखनऊ से अभ्यर्थी सचिन के स्थान पर साल्वर अर्पित कुमार को एवं अभ्यर्थी प्रषान्त के स्थान पर जतिन कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे पूछताछ के आधार पर बाहर बैठे अभ्यर्थी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार साल्वर जतिन कुमार व अर्पित यादव ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों को दूसरों की स्थान पर परीक्षा देने के लिए ₹100000 मिलते हंै। हम लोग एसएससी जीडी, अग्निवीर, सीटेट, सुपर टेट, आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते हैं। हम लोगों को परीक्षा में बैठाने के लिए अलग-अलग लोग हैं ,जो नाम बदलकर हम लोगों से बात करते हैं। वह जिस के स्थान पर पेपर देना होता है उस बच्चे के फोटो व उस बच्चे के आई कार्ड प्रवेश पत्र व आधार कार्ड बनाकर या एडिट करके हम लोगों को प्रशांत द्वारा दे दिया जाता है। प्रशांत मूलतः फिरोजाबाद का रहने वाला है तथा प्रशांत अलग-अलग ग्रुप के लोगों से जुड़ा हुआ है अलग-अलग लोगो को अलग अलग जगहों पर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठता है।
अभ्यर्थी/अभ्युक्त प्रषान्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कृष्णानगर, कमिष्नरेट लखनऊ में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 48/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/9 परीक्षा अधि0 पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन