UPSTF : मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाकर पेपर को साल्व कराने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट सं0-152, दिनांक 27.06.2023

ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाकर पेपर को साल्व कराने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार

दिनांक 26.06.2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना मुरादनगर जनपद ग्रामीण कमिश्नरेट गाजियाबाद क्षेत्रान्तर्गत अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाकर पेपर साल्व कराने वाले गिरोह के 02 सदस्यांे को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1. देवेन्द्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह, नि0 ग्राम मकसूदपुर, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर। 2. सतेन्द्र पुत्र गजेन्द्र प्रसाद, नि0 दोदा चक सिलाव, थाना नालन्दा बिहार।

बरामदगीः 1. 07 अद्द एडमिट कार्ड 2. 02 अद्द आधार कार्ड 3. 02 अद्द मोबाईल फोन 4. 01 अदद वेगनार कार नं0-यूपी-20 बीजे-6894 5. 1020/- रूपये नगद

गिरफ्तारी का स्थान व समय- दिनांक 26.06.2023 समयः- 22.30 बजें, स्थानः- ओर्डिनेन्स फैक्ट्री गेट तिराहा, थाना मुरादनगर, जनपद ग्रामीण कमिश्नरेट गाजियाबाद।

एस0टी0एफ उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा एसटीएफ टीमो को ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में नकल कराने/साल्वर बैठाकर पेपर साल्व कराने की शिकायते प्राप्त होने पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ से निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 प्रदीप धनकड, हे0कां0 विनय कुमार, हे0कां0 आकाशदीप एंव हे0कां0 रोमिश तोमर की टीम दिनांक 26.06.2023 को प्रतियोगी परीक्षाओं में सोल्वर गैंग के सदस्यों की धरपकड हेतु कस्बा मुरादनगर जनपद गाजियाबाद में मामूर थी।

जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा 2018 से सम्बन्धित पेपर की परीक्षा में साल्वर बैठाकर पेपर साल्व करने वाले गैंग के कुछ सदस्य ओर्डिनेन्स फैक्ट्री मुरादनगर तिराहे के पास खडे हैं और अपने कुछ साथियों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

इस सूचना पर यकीन कर सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दिनांकः 26.03.2023 को एसटीएफ टीम मुखबिर को साथ लेकर बस स्टेण्ड मुरादनगर से ओर्डिनेन्स फैक्ट्री तिराहा मुरादनगर की ओर चले तो रेलवे रोड मुरादनगर तिराहे पर उ0नि0 कर्मबीर सिंह, कां0 15 बन्टी, कान्स0 48 बचन सिंह थाना मुरादनगर मौजूद मिलें, जिनके साथ उक्त सूचना को साझा किया।

तत्पश्चात एसटीएफ टीम व स्थानीय पुलिस मय मुखबिर के ओर्डिनेन्स फैक्ट्री तिराहे की ओर चले तो मुखबिर ने ओर्डिनेन्स फैक्ट्री तिराहे से करीब 20 गज पहले गाडी को रूकवाकर ईशारा कर बताया कि ओर्डिनेन्स तिराहा पार कर गाजियाबाद की ओर जाने वाले रोड पर सडक किनारे खडी वैगनार कार नं0-यूपी-20 बीजे-6894 साल्वर गैंग के सदस्यों की हैं तथा इस गाडी की बाई साईड में खडे दोनों व्यक्ति भी साल्वर गैंग के सदस्य हैं और मुखबिर खास मौके से चला गया। तत्पश्चात टीम द्वारा ओर्डिनेन्स तिराहा पार कर सडक किनारे खडी बैगनार गाडी उपरोक्त के पास पहॅुची और गाडी के पास खडे दोनो व्यक्तियो से गाडी के बारे में पूछताछ की तो दोनों व्यक्ति टीम को देखकर सहम गये तथा भागने का प्रयास करने लगें जिनको टीम द्वारा एकबारगी में दबिश देकर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्तानुसार बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त देवेन्द्र सिंह उपरोक्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह विभिन्न परीक्षाओं की प्रतियोगात्मक परीक्षा में अभ्यर्थियो के एडमिट कार्ड लेकर उनके स्थान पर दूसरे व्यक्तियों को बैठाकर आधार कार्ड पर फोटो मिक्सिंग व नाम पता परिवर्तन कर प्रश्न पत्र को साल्वर से साल्व कराता है। उसका परिचित सचिन नामक व्यक्ति हैं जो जिला पटना बिहार का रहने वाला हैं, जिसको वह अपने मोबाईल से उसके मोबाईल पर सम्बन्धित परीक्षा के परीक्षार्थियो के लिए प्रश्न पत्र साल्व करने हेतु साल्वर भेजने के लिए कहता हैं जिस पर सचिन बिहार से उतने ही प्रश्न पत्र साल्व करने वाले साल्वर उसके पास भेज देता हैं।

वर्तमान मे ग्राम विकास अधिकारी की वर्ष 2018 की सम्बन्धित परीक्षा चल रही हैं जिसमें उसने भूपेन्द्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह, पंकज कुमार पुत्र शूरवीर सिंह व जागेश कुमार पुत्र हरपाल सिंह के स्थान पर परीक्षा देते हुए साल्वर भेजने के लिए सचिन से दिनांक 24.06.2023 व उससे पूर्व में भी व्हाटसप काल पर वार्ता की थी जिस पर सचिन ने उसे बताया था कि मेरा एक साथी राहुल जो जिला पटना बिहार का रहने वाला हैं वह उस पर काल करके पेपर साल्वर भेजने हेतु कहता हॅू वह आपसे अपने मोबाईल नम्बर पर वार्ता कर लेगा।

फिर उसकी सचिन व राहुल से हुई वार्ता के अनुसार उसके द्वारा 03 पेपर साल्वर बिहार से कल दिनांक 25.06.2023 को गाजियाबाद के लिए भेजे गये जिनके नाम सतेन्द्र, चन्दन व अंकुर हैं। यह तीनों साल्वर आज मुझे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर मिलें जिसमें से उसने चन्दन को महीपाल सिंह पुत्र मगन सिंह के स्थान परीक्षा केन्द्र पूर्ण ज्ञानजली इन्टरनेशनल स्कूल दिल्ली-मेरठ रोड बसंतपुर सेथली मुरादनगर गाजियाबाद में, अंकुर को मोहन सिंह गौतम पुत्र ओमप्रकाश सिंह के स्थान पर परीक्षा केन्द्र सुशीला गल्र्स इ0का0 दयानन्द नगर जीटी रोड इस्ट मार्डन टाउन गाजियाबाद मे पेपर साल्व करने हेतु बैठाया गया, जो यहाॅ उसके पास आने वाला था जिनके एडमिट कार्ड मेरे मोबाईल फोन में मौजूद हैं।

इसके अलावा तीसरे साल्वर सतेन्द्र जो अभी मेरे साथ पकडा गया को मेरे द्वारा दानिश पुत्र बाले हसन के स्थान पर परीक्षा पूर्ण ज्ञानजली इन्टरनेशनल स्कूल दिल्ली-मेरठ रोड बसंतपुर सेथली मुरादनगर गाजियाबाद मे बैठाया हैं जिसका एडमिट कार्ड मेरे मोबाईल फोन में मौजूद हैं। वह उक्त परीक्षा के सम्बन्धित अभ्यर्थियो के प्रश्न पत्र को साल्वर से साल्व कराने हेतु प्रति अभ्यर्थी 1,00,000/-रूपये लेता हैं जिसमे से 50,000/- रूपये स्वंय रखता हैं तथा 50,000/- रूपये सचिन व राहुल उपरोक्त को दे देता हंै। साल्वर को सचिन व राहुल अपने हिसाब से पैसे देते हैं, जिनकी मुझे जानकारी नही हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त सतेन्द्र उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में अभ्यर्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा का पेपर साल्व करने का काम करता हॅू। सचिन व राहुल निवासी पटना बिहार मेरे परिचित हैं उन्होने ही मुझे पेपर साल्व करने के लिए गाजियाबाद देवेन्द्र सिंह नि0 बिजनौर के पास भेजा था। सचिन व राहुल ने ही बताया था कि देवेन्द्र सिंह ही तुम्हे परीक्षा केन्द्र पर किस अभ्यर्थी के स्थान पर बैठकर उसका पेपर साल्व करना हैं बताएगा। पेपर साल्व करने हेतु सचिन व राहुल से 20,000/- लेना तय हुआ था। मुझसे जो एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं उन्ही के स्थान पर देवेन्द्र सिंह उपरोक्त के बताए अनुसार सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर बैठकर उसे दिनंाक 27.06.2023 को उक्त परीक्षा का पेपर साल्व करना था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना मुरादनगर जिला ग्रामीण कमिश्नरेट गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 348/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि की पंजीकृत हैं। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: