UPSTF : अर्न्तराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य 2.780 किग्रा स्मैक के साथ गिरफ्तार।
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 136, दिनॉक 11-06-2023
दिनांक 10-06-2023 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को अर्न्तराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यो को 2.780 किग्रा स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः 1. संतराम पुत्र लटूरी निवासी खनील बाधा थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली। 2. लालाराम पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी खनील बाधा थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली।
बरामदगीः 1. 02.780 किलोग्राम स्मैक (अर्न्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 02.50 करोड़ रूपये) 2. 01 मोटर साइकिल यूपी-25 बीएन-7404 होण्डा साईन 3. 02 अदद मोबाईल फोन 4. 5560/- रूपये नगद
गिरफ्तारी का स्थान व समय स्थानः बरेली-बिथरी चैनपुर रोड पर सैदपुर खजूरिया तिराहा थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली दिनांकः 10-06-2023, समयः 22.55 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को मादक पदार्थाे की तस्करी करने वालों के गिरोहो के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिसके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
‘इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के निर्देशन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ से श्री योगेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 दुर्वेश डबास, हे0कां0 प्रमोद कुमार, हे0कां0 विवेक पवॉर एंव हे0कां0 रोमिश तोमर एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ की टीम जनपद बरेली में मौजूद थी। इस दौरान मु0आ0 प्रमोद कुमार को जानकारी प्राप्त हुई कि एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति कुछ समय पश्चात सैदपुर खजूरिया की तरफ से आने वाले हैं जो बरेली की तरफ जायेगें, इनके पास अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बिथरी चैनपुर-बरेली रोड पर स्थित सैदपुर खजूरिया तिराहे से उक्त मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को आवष्यक बल प्रयोग कर रोककर तलाषी ली गयी तो उनके पास स्मैक पाया गया, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि करीब 5-6 महीने पहले रेलवे स्टेशन बरेली के पास सूरज निवासी झारखण्ड नाम का व्यक्ति मिला था, जिसने हम लोगों से कहा कि मैं झारखण्ड का रहने वाला हूॅ मेरे यहॉ काफी कम पैसे में स्मैक मिलती है, जिसे मैं झारखण्ड से लाकर बरेली में अपने परिचितों को कम पैसे में बेचता हूॅ। यदि तुम लोगों को भी जरूरत होगी तो मुझे बताना। इस बात पर हम लोग भी पैसे की लालच में आकर उसकी बात से सहमत हो गये। कुछ दिन पहले ही सूरज हम लोगों के पास आया और 10 लाख रूपये में यह स्मैक दिया। जिसे आज हम लोग बेचने के लिए जा रहे थे। लालाराम उपरोक्त ने यह भी मबताया कि वह इससे पूर्व में भी वह स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध के थाना बिथरी चैनपुर, जनपद बरेली में मु0अ0सं0 216/2023 धारा 18/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन