UPSTF : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार
प्रेस नोट संख्याः 315, दिनांक 25-09-2022
दिनाकः 24-09-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को 08 कि0ग्रा0 अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 4 करोड़ रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- मुकेश चौरसिया उर्फ मन्टू पुत्र स्व0 नारायण प्रसाद चौरसिया निवासी सहदेव नगर, शिव मंदिर के पास, थाना पंडरा, जनपद राँची, झारखण्ड। 2- प्रियांशु चौरसिया पुत्र मुकेश चौरसिया निवासी निवासी सहदेव नगर, शिव मंदिर के पास, थाना पंडरा, जनपद राँची, झारखण्ड।
बरामदगीः- 1- 08 कि0ग्राम0 अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 04 करोड़ रूपये) 2- 03 अदद मोबाइल फोन, 3- 01 अदद आधार कार्ड, 4- रू0 2720/- नगद
बरामदगी का दिनांक/समय व स्थानः- दि0 24-09-2022, समय 20ः35 बजे, शाही तिराहे पर स्थित यात्री स्टैण्ड के सामने, थाना शाही, जनपद बरेली।
विगत कुछ दिनों से एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मंे एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का एक सरगना मुकेश चौरसिया उर्फ मन्टू अपने एक साथी के साथ नेपाल राष्ट्र से अवैध मादक पदाथ (अफीम) की बड़ी खेप लेकर जनपद बरेली के रास्ते कहीं जाने वाला है। इस सूचना पर उप निरीक्षक श्री विनय सिंह, मुख्य आरक्षी सुधीर सिंह, आरक्षी सत्य प्रकाश वर्मा व आरक्षी अमित कुमार की एक टीम कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद बरेली में मौजूद थी, द्वारा स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के उपनिरीक्षक श्री मोअज्जम अली व मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार को साथ लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पुर पहुँच कर मुखबिर की निशादेही पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश चौरसिया उर्फ मंटू ने पूछताछ पर बताया कि वह नेपाल राष्ट्र से अफीम खरीद कर उसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा राज्यों में करता है। वह यह कार्य काफी दिनों से कर रहा है। नेपाल में अफीम और ब्राऊन शुगर काफी कम दामों में मिल जाती है, जिसकी मांग भारत के राज्यों में ज्यादा होती है। मांग ज्यादा होने के कारण ऊँचे दाम मिल जाते हैं, जिससे काफी मुनाफा होता है। इस कार्य में इसके परिवार में इसकी पत्नी व दोनों पुत्र दिव्यांशु व प्रियांशु भी शामिल हैं, जो कैरियर्स का कार्य करते हैं। आज अपने पुत्र प्रियांशु के साथ अफीम उत्तराखण्ड में एक खरीदार को देने के लिए जा रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाही, जनपद बरेली पर मु0अ0सं0 250/2022 धारा 8/17/18 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।