UPSTF : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 02 तस्कर गिरफ्तार
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 84, दिनांक 27.03.2023
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 02 तस्कर गिरफ्तार, 22 किलोग्राम चरस व 05.5 किलोग्राम अफीम बरामद।
दिनांक 27-03-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक पदार्थ चरस व अफीम की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस व 5.5 कि0ग्राम अफीम
(अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1- सतीष कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 मोतीलाल गुप्ता निवासी ग्राम सहजनवा थाना कुकुरभुकवा जनपद गोण्डा। हालपता-धरवारी टोला नेपालगंज जनपद बांके (नेपाल) 2- विवेक कुमार श्रीवास्तव पुत्र राकेष कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम विषनपुरा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।
बरामदगीः दिनांक 27-03-2023 समय 17ः45 बजे डिउरिया मोड़ तिराहा थाना रौजा, जनपद शाहजहांपुर।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनों से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 27-03-2023 को मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति जनपद षाहजहांपुर के थाना रौजा क्षेत्र डिउरिया मोड़ तिराहा पर एक कार से मौजूद है, जिनके पास अवैध सन्दिग्ध वस्तुयें हैं। इस सूचना पर निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा व उपनिरीक्षक श्री सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर की एस0ओ0जी0 टीम को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों तस्करों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि मै, विपिन श्रीवास्तव एवं विवेक श्रीवास्तव तीनों लोगों की मुलाकात सराफत, जो नेपालगंज, नेपाल का निवासी के माध्यम से असरफ, निवासी काठमांडू, नेपाल से करीब 2 वर्ष पूर्व मुलाकात हुई। सराफत ने मुझसे कहा था कि अन्य लोगों को चार पहिया वाहन से माल मेरे बताए जगह पश्चिमी उत्तर प्रदेश कैराना, शिमला व अन्य जगह पर पहुँचाना होता है, इसके बदले में पचास हजार रूपये प्रति चक्कर मिलता है।
यह बात सुनकर हम लोग तैयार हो गये और प्रति माह लगभग 04 चक्कर लगा लेते है। असरफ द्वारा बताये गये स्थान पर कृष्णानगर, नेपाल के चनरौटा बाजार के पास दीदी नामक महिला के घर पर सामान गाड़ी में बनी कैविटी में लोड करके हम लोग कैराना में मुन्नी को और शिमला में तीन लोग जो बदल-2 कर माल लेते रहते है, जिनका नाम हमें नही पता है।
असरफ पूर्व से ही मेरा मोबाईल नम्बर उन लोगों को दे देता था और वो लोग हमको कॉल करके मिल लेते थे और माल ले लेते थे। रास्ते का खर्चा जो माल लेता है उसके द्वारा एक लाख रूपये दिया जाता है और माल का पैसा सीधे असरफ अपने खाते में या अन्य माध्यम से ले लेता है और हम लोग माल देकर वापस आ जाते है और नेपालगंज पहुंच जाते है। गाड़ी उपलब्ध कराने का काम विपिन श्रीवास्तव करता है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रौजा, जनपद शाहजहांपुर में मु0अ0सं0 253/23 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन