UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 02 गिरफ्तार,
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 134, दिनांक 27-04-2025
अन्तर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 02 गिरफ्तार, 812 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स मेफेड्रान (MD) एवं सिन्थेटिक ड्रग्स बनाने के उपकरण बरामद।
दिनांक 27-04-2025 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को सिंथेटिक ड्रग्स बनाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को लगभग 812 ग्राम नशीला सिंथेटिक ड्रग्स मेफेड्रान (MD) एवं इसे तैयार करने के लिए अन्य कैमिकल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- मो0 कयूम पुत्र मो0 यूनुस निवासी-सद्दाम का पुरवा, मजरे-भिटाउरा, थाना-रौनाही, जिला-अयोध्या।
2- बिपिन बाबू लाल पटेल पुत्र स्व0 बाबूलाल, हालपता-क़स्बा व थाना-चिलौड़ा, अहमदाबाद, गुजरात। मूल निवासी- ग्राम व पोस्ट-गुनदरासन, थाना-बीजापुर, जिला-मैसाना, गुजरात
बरामदगीः
1- 812 ग्राम मादक पदार्थ मेफ़ेड्रान ((MD))
2- 10 लीटर M. E. K. केमिकल
3- 02 लीटरACETONE केमिकल
4- 500 मि.ली. BROMINEकैमिकल
5. मादक पदार्थ मेफ़ेड्रान (MD) बनाने की फैक्ट्री व उपकरण
6- 11,050/- रु0 नगद
गिरफ्तारी का स्थानः
नसीरपुर गड्ढा रोड, सुचितागंज, सोहावल, थाना रौनाही, अयोध्या गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 27-04-2025 समय 08.30 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
ए0एन0टी0एफ ठाणे (महाराष्ट्र) द्वारा एस0टी0एफ0 से सूचना साझा किया गया कि मु0अ0सं0 629/2025 धारा 8/22 नारकोटिक्स एक्ट थाना मुमरा, जिला ठाणे (महाराष्ट्र) में वांछित अभियुक्त मो0 कयूम पुत्र मो0 यूनुस वर्तमान में जनपद अयोध्या अथवा इसके आस-पास के जनपदों में छिपकर कर रह रहा है तथा ड्रग्स तस्करों के साथ मिलकर सिन्थेटिक मादक पदार्थ तैयार कराकर महाराष्ट्र गोवा आदि राज्यों में तस्करों को सप्लाई कर रहा है। इस सूचना पर श्री विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक षिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में विनय सिंह, उ0नि0 रामनरेष कन्नौजिया, मु0आ0 सुधीर सिंह एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ एवं ए0एन0टी0एफ ठाणे (महाराष्ट्र) की संयुक्त टीम जनपद अयोध्या में भ्रमणषील थी। इस दौरान विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि नसीरपुर गड्ढा रोड सुचितागंज, सोहावल, थाना-रौनाही, जनपद-अयोध्या अंतर्गत मारिया किड्स एंड गारमेंट के अंदर बने गोदाम मे अवैध मादक पदार्थ सिन्थेटिक्स ड्रग्स बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम व ए0एन0टी0एफ ठाणे (महाराष्ट्र) की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया की उनका मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला संगठित गिरोह है, जोकि अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) का तैयार करता है और उसे अपने कैरियर्स के माध्यम से गोवा, मुंबई, पूना, ठाणे समेत विभिन्न राज्यों मे सप्लाई करता है। इस गिरोह का सरगना मोहम्मद कयूम है, जो अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र के सोहावल मे बने गोदाम मे अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) बनाने का कार्य करता है। मो0 कयूम थाना रौनाही का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और वर्ष-2021 मे एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा 2.50 किग्रा अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) के साथ थाना इंदिरा नगर लखनऊ से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।
अभियुक्त बिपिन बाबूलाल पटेल ने बताया की वह केमेस्ट्री से एमएससी किया है। कैमिकल रिएक्शन का एक्सपर्ट है तथा कयूम के गिरोह का मुख्य सदस्य है, जो केमिकल द्वारा अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) को बनाने का कार्य करता है। यह अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (डक्) बनाने का स्पेशलिस्ट है। यह थाना कोतवाली जम्बूआ, जिला जम्बूआ म0प्र0 से दिनांक 12-10-2024 को मेघनगर फरमा कैम कम्पनी मे मेफेड्रान (डक्) बनाते समय 03 अभियुक्त की गिरफ़्तारी के समय मौके से फरार हो गया था।
जहॉ मौके से 38 किग्रा0 अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) बरामद हुई थी। तभी से यह कयूम के सम्पर्क मे रहकर फरारी काट रहा था तथा कयूम के लिए काम कर रहा था। बिपिन बाबूलाल पटेल ने यह भी बताया कि अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) बनाने मे मुख्यतः फारमेथाईल, फिनाइन, बरोमीन, टालबीन, मोनोमेथाईलकीटोन, आइसो प्रोफाइल अल्कोहल का प्रयोग होता है।
जिसमे मुख्य केमिकल फारमेथाईल फिनाइन है, जो अभियुक्त कयूम मुंबई से अपने कैरियर्स के माध्यम से 01 लाख रूपये प्रति किलो की दर से मांगता है शेष केमिकल स्वयं पेपरलेप कम्पनी कानपुर से ऑनलाइन मंगाता है। तैयार अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रान (MD) की सप्लाई कयूम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों मे की जाती है। इसे मेफेड्रान (MD) को बनाने के लिए 2.5 लाख रूपये प्रति किग्रा के हिसाब से पैसा मिलता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना रौनाही, जनपद अयोध्या में दाखिल किया गया है। मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की आवश्यक विधिक कार्यवाही ए0एन0टी0एफ ठाणे (महाराष्ट्र) द्वारा की जायेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन