UPSTF : मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 222, दिनांक 23-08-2023
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 1.76 कुन्तल गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 20 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक बरामद।
दिनांकः 23-08-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही 01 अदद ट्रक सहित 1.76 कुन्तल मादक पदार्थ गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग़ 20 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1. गौरव शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी सैनिक कॉलोनी, जम्मू, जम्मू कश्मीर। 2. कपिल पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम उमरा बुर्जुग थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर, यूपी
बरामदगीः 1- 1.76 कुन्तल गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 20 लाख रूपये)। 2- 01 अदद आयसर ट्रक नं0 एमपी 13 जेड0डी0 8886 3- 02 अदद आधार कार्ड
4- 03 अदद मोबाइल फोन। 5- 01 अदद डीएल। 6- 01 अदद एटीएम। 7- नकद 1720/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय दिनांक 23-08-2023 समय 10.30 बजे प्रातः एनएच 19, एटीवी फैक्ट्री मथुरा दिल्ली हाईवे थाना हाइवे जिला मथुरा।
विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांकः 23-08-2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की एक टीम जनपद मथुरा के थाना क्षेत्र हाइवे में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ रायगढ़ा (उड़ीसा) से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर आयसर ट्रक नं0 एमपी 13 जेड0डी0 8886 से मथुरा होते हुये गुडगांव जायेगे।
इस सूचना पर निरीक्षक श्री आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 विनोद सिंह, सुनील सिंह, गौरव सिंह की टीम जनपद मथुरा के थाना क्षेत्र हाइवे स्थित एनएच 19, एटीवी फैक्ट्री मथुरा, के पास अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी की प्रत्याषा मंे इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी गयी गाड़ी दिखाई दी, जिसे एस0टी0एफ0 टीम द्वारा एनसीबी टीम को साथ लेकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोक लिया गया, उक्त ट्रक के केबिन के उपर पर पीछे बनी कैविटी में 1.76 कुन्तल गांजा छिपाया हुआ पाया गया, जिस पर ट्रक सहित दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त गौरव शर्मा उपरोक्त ने बताया कि बिहार निवासी श्रीकांत ने ब्रहमपुर उडीसा से गाडी में गांजा लोड करवाया और गुडगांव निवासी आजम के यहां पहुचाने को कहा और इसके बदले में मुझको 50 हजार रूपये देने की बात हुई थी। मैं पैसों के लालच में आ गया। गाड़ी के बारे में पूछने पर बताया कि यह गाड़ी आजम उपरोक्त की है और इसमें कैविटी भी आजम ने बनवायी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना हाइवे, जनपद मथुरा में दाखिल किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही एनसीबी द्वारा किया जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन