UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 280, दिनांक 13-10-2023
अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 653.470 किलोग्राम गॉजा (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 1.63 करोड़ रूपये) बरामद।
दिनॉंकः 13-10-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 653.470 किलोग्राम गॉजा बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:- 1- राजेष कुमार पुत्र जीवधन नि0 अलावलपुर, थाना-भटनी, देवरिया। 2- उदयभान सिंह पुत्र रघुनन्दन नि0 पैलानी, थाना पैलानी, बॉदा।
बरामदगी:- 1- 653.470 किलोग्राम गॉजा (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 1.63 करोड़ रूपये) 2- 01 कण्टेनर ट्रक एचआर 38 वाई 5090 3- नगद 3200/- 4- 02 अदद मोबाईल फोन। 5- 02 अदद आधार कार्ड। 6- 01 पैनकार्ड। 7- 02 ड्राइविंग लाइसेन्स।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थानः- खुखुन्दू चौराहा से आगे, देवरिया दिनांक 13-10-2023 समय 08.00 बजे।
विगत कुछ दिनों से एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग आसाम राज्य से अवैध मादक पदाथ (गॉजा) की बड़ी खेप लेकर आसाम से देवरिया आने वाले हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक श्री जावेद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में मु0आ0 चन्द्र प्रकाष, कवीन्द्र साहनी, मृत्युन्जय सिंह, आ0 कमा0 धीरज चालक रईस अहमद की एक टीम कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद देवरिया में मौजूद थी।
इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ लोग आसाम राज्य से एक कन्टेनर ट्रक एचआर 38 वाई 5090 में अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) लेकर देवरिया के खुखुन्दू क्षेत्र में आने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से 02 लोगों को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से आवश्यक बल प्रयोग कर आज दिनांक 13-10-023 सुबह 8.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक गिरोह है, इस गिरोह का सरगना मुन्ना चौरसिया नि0 अलावलपुर भटनी, देवरिया है। जिसके कहने पर ही हम लोग गॉजा तस्करी करते है और आसाम के उदालगुड़ी निवासी अषोक महन्ता नाम के व्यक्ति से गॉजा लाकर मुन्ना चौरसिाया को देते है। मुन्ना चौरसिया हम लोगों को प्रति कुन्टल 15 हजार के हिसाब से देता है। मुन्ना चौरसिया पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी मेे जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना-खुखुन्दू देवरिया में मु0अ0सं0 303/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा हैं, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।