UPSTF : अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 09, दिनांक 10-01-2024
07 अदद अवैघ पिस्टल 32 बोर बरामद । दिनांकः 10-01-2024 को एस0टीoएफ0, उOप्र० द्वारा अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके क्जे से 07 अदद अवैध पिस्टल 32 बोर बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अमियक्तों का विवरणः-1. देशराज सिंह नरवरिया पुत्र यशवन्त नरवरिया निo ग्राम कृपेकापुरा, थाना गोरमी जनपद
1- 07 अदद अवैध पिस्टल 32 बोर।
5- नकद रूपये 300/-
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक- दिनांक 10-01-2024 बैकुण्ठ धाम के पास, थाना क्षेत्र हजरतगंज, लखनऊएसटीएफ उ०प्र0 को विगत कुछ समय से लखनऊ व आस – पास के जनपदों में अवैध असलहो की तस्करी करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ0 की
विभिन्न इकाईयों/ टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि मध्य प्रदेश के कुछ तस्करों द्वारा जनपद-लखनऊ में अवैध असलहों की सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मु०आ० चन्द्र प्रकाश मिश्र, मु०आ० कवीन्द्र साहनी, मु०आ0 बरनाम सिंह, मु०आO वीर प्रताप, मु०आ० कमाण्डो राजेन्द्र कुशवाहा, आरक्षी चालक कुमदेश यादव की एक टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी।
इस दौरान जरिये मुखबिर जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के 02 असलहा तस्कर अवैध असलहे की खेप लेकर बैकुण्ठ धाम के पास आने वाले है। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम उक्त स्थान पर पहुँचकर 02 असलहा तस्करों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगीश्यामवीर सिंह उर्फ रानू पुत्र बकील सिंह निवासी श्यामपुरा पोस्ट सीताराम की लावन थाना गोहद चौराहा जनपद मिन्ड, मप्र०गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि इन लोगों का असलहा तस्करी करने का गिरोह है, जो उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में असलहा सप्लाई करता है।
नरेश सिंह लोध उर्फ फौजी पुत्र शेर सिंह ग्रा० रउपुरा थाना गोरमी जनपद भिण्ड मoप्र० ने इनसे कहा था कि तुम लोग बुरहानपुर म0प्र० में अवैध असलहा बनाने वाले हरवन सिंह से अवैध पिस्टल लेकर लखनऊ के हजरतगंज बैकुण्ठ धाम जाना, वहा पर आरिफ नाम का एक व्यक्ति मिलेंगा जिसे पिस्टल दे देना, पिस्टल पहुँचाने के एवज में आरिफ 20 हजार रूपये देगा।
शेष हिसाब -किताब हरबन सिंह स्वयं करेगा। इसके पहले भी यह लोग कई बार आरिफ को अवैध पिस्टल सप्लाई कर चुके है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना हजरतगंज, जनपद लखनऊ मेंमु०अ०सं० 10/ 2024 धारा 3/5/ 25 आम्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना हजरतगंज, जनपद लखनऊ द्वारा की जायेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़