UPSTF : सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 128, दिनांक 02-06-2023
दिनांक 01-06-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को लखनऊ से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- रामाश्रय पुत्र हरिश्चंद्र निवासी-ग्राम जगदीशपुर पोस्ट मटमोहम्मदपुर जिला मऊ हाल पता कंचनपुर मटियारी चिनहट लखनऊ।
बरामदगी का विवरणः- 1- 75 अदद स्वस्थ्य सेवा संस्थान से सम्बंधित फर्जी एवं कूटरचित नियुक्ति पत्र। 2- 18 अदद अभ्यर्थियों के मूल अंकपत्र व प्रमाणपत्र।
3- 36 अदद फर्जी एवं कूट रचित नियुक्ति पत्र की फोटोप्रति। 4- 41 अदद शपथ पत्र मय प्रमाण पत्र व प्रशिक्षण आदेश । 5- जनपद सुलतानपुर, फारूखाबाद, मुज्जफरनगर, बलिया, फिरोजाबाद, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, चंदौली, महराजगंज, पीलीभीत, हमीरपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर, देवरिया व आजमगढ़ से सम्बंधित कुल 170 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः- दिनांक 01-06-2023 समयः 22.00 बजे, स्थानः- डी-51 भगवती टॉवर थाना विभूतिखंड लखनऊ।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमों/फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री धर्मेष कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विगत लगभग एक माह से विभिन्न जनपदों में स्वस्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह के सदस्य डी-51 भगवती टॉवर थाना विभूतिखंड लखनऊ में कार्यालय खोलकर व फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर अभ्यर्थियों को गुमराह कर फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे है।
इस सूचना पर उ0नि0 श्री अतुल चतुर्वेदी, उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह, मु0आ0 नीरज पाण्डेय, मु0आ0 सुशील सिंह, मु0आ0 रामनिवास शुक्ला, मु0आ0 राजकुमार शुक्ला, मु0 आरक्षी राजीव, आरक्षी अमित त्रिपाठी एवं आरक्षी अमर श्रीवास्तव की टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर आवश्यक घेराबन्दी करते हुए अभियुक्त रामासरे उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह और कमलेश यादव एक फ़र्ज़ी संस्था मानव विकास स्वस्थ्य सेवा संस्थान के नाम से फ़र्ज़ी तौर पर संचालित कर रहे है। जिसके प्रचार के लिए हम लोगो ने इंडियन हेल्थ डॉट इन नाम से एक फर्जी वेबसाइट भी बना रखी है। इस संस्था को हम लोग अभ्यर्थियों को स्वस्थ्य विभाग की इकाई बताते है तथा संस्था में जिला समन्वयक जिला प्रबंधक ब्लॉक हेल्थ ऑफिसर आदि पदों पर नियुक्ति का लालच देकर पैसे वसूलते है। अभ्यर्थियों को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए उन्हें फर्जी व कूटरचित नियुक्ति पत्र प्रदान करते है तथा उनका लखनऊ व अन्य जनपदों में 02 महीने का प्रषिक्षण भी आयोजित करते है इसके बाद सारा पैसा लेकर फरार हो जाते है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आये मुख्य सरगना कमलेश यादव की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना विभूतिखण्ड कमिष्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 284/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66डी आई0टी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन