UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार,
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 135, दिनांक 08-06-2023
अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार, डीसीएम ट्रक में रखे 158 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।
दिनांक 08-06-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 158 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित डीसीएम ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः 1- अंकेश कुमार सिंह उर्फ अंकित पुत्र रामऔतार सिंह निवासी ग्राम बिलसी जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश।
बरामदगीः 1- 158 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (किंग्स गोल्ड स्पेशल व्हिस्की ब्रांड व रॉयल जनरल व्हिस्की कीमत लगभग 20 लाख) 2- 01 अदद डीसीएम ट्रक यू0पी0 16 ए0टी0 6761 3- 01 अदद मोबाईल। 6- नकद 740/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय बाराविरवा चौराहा बौद्ध विहार शान्ति उपवन के स्वागत द्वार के पास थाना क्षेत्र कृृष्णानगर लखनऊ दिनांक 08-06-2023 समय 01.15 बजे रात्रि।
विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 07-06-2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा आपराधिक अभिसूचना संकलन किया जा रहा था, इस दौरान सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा डीसीएम ट्रक जिसमें सब्जियां लोड है उसी ट्रक में पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर विक्रय हेतु लखनऊ के रास्ते बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा है।
इस सूचना पर निरीक्षक श्री आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 विनोद सिंह, सुनील सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, रणधीर सिंह, गौरव सिंह, प्रशान्त सिंह की एक टीम उक्त सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान बाराविरवा चौराहे, बौद्ध विहार शान्ति उपवन के पास जनपद लखनऊ के पास उक्त डीसीएम ट्रक को रोककर चेक किया गया, तो उसमें पत्ता गोभी लदी हुई थी, जिसे हटाकर देखा गया तो उसके अन्दर अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी हुई थी, जिस पर उक्त ट्रक को अवैध अंग्रेजी शराब सहित कब्जे में लेकर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त अंकेश उर्फ अंकित उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह शराब चण्डीगढ़ (हरियाणा) से लेकर बिहार देने के लिए जा रहा था। चंडीगढ में मयंक बजाज उर्फ गोलू जो कि हिसार हरियाणा का रहने वाला है उसने यह शराब की गाड़ी को पंचकूला में कहीं से लोड कराया जिसे पानीपत में लाकर मुझको दी और बिहार में मंटू कुमार झा दरभंगा बिहार को देने के लिये बोला, उसके बदले में मुझको इनाम के रूप में 20 हजार रूपये देने को कहा था। वह चण्डीगढ़ में प्रति पेटी 1100 रूपये की दर से खरीदता है और 2500 रू0 प्रति पेटी के हिसाब से उत्तराखण्ड, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में सप्लाई करता है। पूछने पर बताया कि इससे पहले भी बिहार में शराब लेकर जा चुका हूं।
गाड़ी टाटा डीसीएम के कागज के बारे में पूछने पर बताया कि इसके कागज मेरे पास नहीं है और यह किसकी है मैं यह भी नहीं जानता हूं। इसके पूर्व में दिनांक 26-04-2023 को मयंक बजाज उर्फ गोलू द्वारा बिहार भेजी जा रही अवैध शराब को पकड़ा जा चुका है जिस सम्बन्ध में थाना मडियांव, जनपद-लखनऊ में दाखिल करके मु0अ0सं0 176/2023 धारा 420/468/471 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कृृष्णा नगर, जनपद-लखनऊ में मु0अ0सं0 233/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।