बरेली में तहरीर लिखने के लिए पेन नहीं मिलने पर हंगामा BJP कार्यकर्ताओं का, थानाध्यक्ष को मांगनी पड़ी माफी
बरेली के प्रेम नगर थाने में शिकायत लेकर पहुंचे बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष को पेन न देना मुंशी को भारी पड़ गया. बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थाने में जमकर हंगामा किया. आरोप लगा कि मुंशी ने बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष से मारपीट भी की. थाना अध्यक्ष ने बड़ी मुश्किल से बीजेपी बीजेपी नेताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और मुंशी की गलती स्वीकारी.
यूपी में बरेली के प्रेम नगर थाने में उस समय हंगामा मच गया, जब बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र लिखने के लिए मुंशी ने पेन देने से इनकार कर दिया हंगामा होने के बाद कई बीजेपी नेता भी थाने पहुंच गए. उनकी भी पुलिसकर्मियों के साथ नोंकझोंक हुई. घंटों तक हंगामा चलता रहा. थानाध्यक्ष (SHO) ने किसी तरह समझा-बुझाकर बीजेपी नेताओं को शांत करवाया
हालांकि, इस मामले में किसी ने कोई FIR दर्ज नहीं करवाई है. बता दें, इस हंगामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे पेन को लेकर बीजेपी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हो रही है. पुलिस वाले ने बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष हरीश गौतम की कॉलर तक पकड़ ली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन