UP-यूपीबोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए यूपीएमएसपी ने जारी किया हेल्पलाइन #..
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
प्रयागराज समेत मेरठ, बरेली, वाराणसी व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में सोमवार से हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है जहां छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा रहेगी। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक छात्र की समस्या का नियम संगत तरीके से समाधान किया जाएगा। घोषित परीक्षाफल के संबंध में कोई समस्या होने पर छात्र छात्राएं लिखित प्रार्थना पत्र अपने नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जिले का नाम आदि के साथ ई-मेल पर या हेल्प डेस्क पर दे सकते हैं। उनकी शिकायत पर क्या प्रगति हुई इसकी जानकारी ई मेल या फोन से की जा सकती है। क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज ई-मेल roprgresult2021helpdesk@gmail.com 0532-2423265 क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी ई-मेल rovnsresult2021helpdesk@gmail.com 0542-2509990 क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ ई-मेल romrtresult2021helpdesk@gmail.com 0121-2660742 क्षेत्रीय कार्यालय बरेली ई-मेल roblyresult2021helpdesk@gmail.com 0581-2576494 क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर ई-मेल rogkpresult2021helpdesk@gmail.com 0551-2205271 मुख्यालय प्रयागराज ई-मेल mspresult2021helpdesk@gmail.com 0532-2622767 किस क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन कौन से जिले प्रयागराज कार्यालय: लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, झांसी, बांदा, महोबा, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़ वाराणसी कार्यालय: सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर व सोनभद्र मेरठ कार्यालय: आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, एटा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली बरेली कार्यालय: मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत गोरखपुर कार्यालय: बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया व कुशीनगर।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !