UP Weather : यूपी के 23 जिलों में 3 दिन तक अंधड़ के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,
मौसम विभाग ने आज यूपी के औरैया, जालौन, झांसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर, देवरिया, बलिया, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर और कुशीनगर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 14 जून से बारिश की संभावना जताई है।
यूपी के मौसम में लगतार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक तक गर्मी और झुलसाएगी। आज पूर्वांचल में हीटवेव के साथ 50KM की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। कानपुर के औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में बादलों की आवाजाही अगले 5 दिनों तक बनी रहेगी।
यूपी में 14 जून से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 14 जून से बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। वाराणसी में आज शाम तक बारिश होने की संभावना है। सोमवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा। 14, 15 व 16 जून को हल्की बारिश होने के आसार हैं। 22 से 25 जून तक मानसूनी की बारिश होने की संभावना है।
जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वाचल के क्षेत्रों के निचले वायुमंडल में निम्न वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है, ऐसे में बंगाल की खाड़ी से चल रही पुरवा हवा नमी के साथ बिहार तक पहुंच रही है। इसके चलते पश्चिमी बिहार के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती का क्षेत्र बन रहा है। नमी ने गर्मी के चलते बादलों का रूप लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में 14 जून से बारिश की संभावना बढ़ गई हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन