यूपी विधान सभा स्पीकर हृदयनारायण दीक्षित की तबियत बिगड़ी !
सिविल अस्पताल में जांच के लिए गए स्पीकर ! विधान सभा सत्र के दौरान बिगड़ी तबियत !
जांच के बाद कार्डियक यूनिट से निकले हृदय नारायण दीक्षित कई डॉक्टर है मौजूद वहां से निकलने के बाद प्रशासनिक कार्यालय में बैठे !
हृदयनारायण दीक्षित को देख वपास लौटे सीएम योगी !