UP : आज दिनांक 15.02.2025, दिन शनिवार को शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज, गोविंद नगर मुरादाबाद में ‘‘मन की बात’’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रेस नोट
मन की बात
सम्पादक जी
आज दिनांक 15.02.2025, दिन शनिवार को शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज, गोविंद नगर मुरादाबाद में ‘‘मन की बात’’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त श्री आंजनेय कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि डॉ0 दिशान्तर गोयल , विद्यालय की प्रबन्ध कारिणी समिति के उपध्यक्ष जितेन्द्र गोयल , अजीवन सदस्य हरिगोपाल शर्मा , भारती अग्रवाल, भरत अग्रवाल , समाजसेवी राकेश कुमार अग्रवाल एडवोकेट, सौरभ गुप्ता , सोनिका गुप्ता (जी0 टी0 सी कम्प्यूटर कोचिंग फाउन्डर ),मानसी मित्तल, छवि मित्तल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन से किया।
अतिथियों का परिचय व स्वागत विधालय प्रबन्धक अनुज अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान प्रबन्धक अनुज अग्रवाल ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व पटका भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के प्रश्नो को सुना एवं उनको उपयोगी सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि आप परीक्षा मे जाने से बिल्कुल भी घबराये नहीं।
आपने जो भी तैयारी की उसके अनुसार परीक्षा दें क्योकि ये कोई अन्तिम परीक्षा नही है। जीवन में अभी और भी परीक्षाएँ आयेंगी उनसे जुड़ी बातो को समझो और अपनी तैयारी करो।
आप जिस चीज मे अच्छे है, उस क्षेत्र को चुनें और उस में महारथ हासिल करें, तब आपको आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता है। मंडलायुक्त ने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना नितांत जरूरी है।
बिना अनुशासन के आप कुछ भी नही कर सकते इसलिए सबसे पहले अनुशासित बने फिर लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास करें, निश्चित रूप से सफलता आपको जरूर मिलेगी।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ0 श्री दिशान्तर गोयल जी ने भी बच्चो के प्रश्नों को सुना और सुझाव देते हुए कहा कि हमे मोबाइल का प्रयोग जितना जरूरी है उतना ही करना चाहिए पढाई के दौरान मोबाइल का प्रयोग नही करना चाहिए।
टॉपिक को छोटे-छोटे टुकड़ो में बांट कर याद करना चाहिए साथ ही टाईम टेबल बनाकर उसके अनुसार ही अपना अध्ययन आरम्भ करना चाहिए। योगाभ्यास के माध्यम से आप अपने मन को शान्त व एकाग्र कर सकते है इसलिए आपको सुबह-सुबह योगाभ्यास भी करना चाहिए इसके माध्यम से भी आपको पढ़ाई में सहायता मिलेगी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो के मन में जो भी पढ़ाई को लेकर प्रश्न थे अतिथियों ने उन्हे दूर किया एवं बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपको अपने अध्यापको की बातो को ध्यान से सुनना चाहिए वे जो भी दिशा-निर्देश दें उनको अनुसरण करना चाहिए।
इस प्रकार विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर अतिथियों ने उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम से किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका मंजुला शर्मा ने किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़