UP : आज निवर्तमान पार्षद पूनम गौतम जी के शास्त्री नगर निवास पर परम आदरणीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज संजय मिश्रा जी आवाहन अखाड़ा दशनाम। 13 अखाड़ों में 5 नंबर पर विराजमान का आगमन हुआ
आज निवर्तमान पार्षद पूनम गौतम जी के शास्त्री नगर निवास पर परम आदरणीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज संजय मिश्रा जी आवाहन अखाड़ा दशनाम।
13 अखाड़ों में 5 नंबर पर विराजमान का आगमन हुआ महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज जी द्वारा कन्या विवाह गौ सेवा बच्चों में संस्कार सनातन धर्म आदि पर अपने विचारों द्वारा सभी का मार्गदर्शन किया
क्षेत्र के महानुभावों द्वारा आदरणीय महामंडलेश्वर जी का फूल मालाओं एवं पटका शाल पहना कर भव्य स्वागत किया
स्वागत करने वालों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदरणीय महेंद्र कुमार सक्सेना जी भाजपा नेता तरुण गंगवार जी पार्षद रामपाल जी श्री ए के मिश्रा जी एडवोकेट नंदकिशोर जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कारवांह पुनीत जोहरी जी शशिकांत गौतम जी कृपाराम जी मनोज सहगल जी और राजवीर सिंह जी रविंदर गंगवारजी विनोद राजपूत जी राजेश गंगवार जी श्री एसपी सिंह जी मात्र शक्तियों में पूनम गौतम जी किरण गंगवार जी प्रतिभा सिंह जी प्रेमलता शर्मा जी सुधा गंगवार जी सुरभि शर्मा जी सुनीता अग्रवाल जी उपस्थित रहे
स्वागत कार्यक्रम नि पार्षद पूनम गौतम पत्नी शशिकांत गौतम जी के द्वारा आयोजित किया गया
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़