UP-SULTANPUR-अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस संग युवक गिरफ्तार*
सुल्तानपुर फ्लैश-अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए *पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा* के आदेश में गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,
अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गश्त पर निकले *थानाध्यक्ष हलियापुर सैफुल्लाह अहमद* को मय मुखबिर मिली सूचना,डेहरियावा रोड काँपा के पास किसी के संदिग्ध खड़े होने की मिली सूचना,मौके पर घेराबन्दी युवक को कर लिया गिरफ्तार,युवक की तलाशी लेने पर *एक अवैध 315 बोर तमंचा व एक 315 बोर जिन्दा कारतूस* हुई बरामद,पकड़े गए युवक की *दिनेश पासी पुत्र शास्त्रोहन पासी निवासी झाउ का पुरवा मजरे कांपा थाना हलियापुर* के रूप में हुई पहचान,पुलिस गिरफ्तार इस युवक को जेल भेजने की तैयारी में है जुटी,इस गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष हलियापुर सैफुल्लाह अहमद,उप निरीक्षक राजीव यादव,हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार,आरक्षी अंगद भरतद्वज़* की रही अहम भूमिका।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !