UP STF : मिलावटी डीजल/पेट्रोल बेचने वाले व शराब के कारोबार करने वाले गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 191, दिनांक 24-05-2022
डिपो से आने वाले टैंकरो से बिना डिजिटल लाक खोले डीजल/पेट्रोल व डीनेचर्ड स्प्रिट चोरी करने वाले, मिलावटी डीजल/पेट्रोल बेचने वाले व अवैध शराब के कारोबार करने वाले गैंग का सरगना अरूण यादव व उसका साथी धीरज सिंह गिरफ्तार।
डिपो से आने वाले टैंकरो से बिना डिजिटल लाक खोले डीजल/पेट्रोल व डीनेचर्ड स्प्रिट चोरी करने वाले, मिलावटी डीजल/पेट्रोल बेचने वाले व अवैध शराब के कारोबार करने वाले गैंग का दिनॉंक 21-05-2022 को भण्डाफोड़ कर 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था तथा इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 225/2022 धारा 307, 147, 148, 149, 353, 34 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 60/62 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 235/2022 धारा 3/7 आवष्यक वस्तु अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया था, इस अभियोग में वांछित गैंग के सरगना अरूण यादव व उसके एक साथी धीरज सिंह को दिनांक 23-05-2022 को गिरफ्तार करने में एसटीएफ उ0प्र0 को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- अरूण कुमार यादव पुत्र अमृत लाल यादव, नि0 मानखेड़ा कनकहा, थाना मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ। 2- धीरज सिंह पुत्र राम सिंह नि0 लौहरामऊ, थाना मौरावां, जनपद उन्नाव हाल पता ग्राम डिप्टीखेड़ा आलमनगर, मानक नगर लखनऊ।
कुल बरामदगीः
1- 03 अदद मोबाइल फोन 2- 02 अदद आधार कार्ड 3- 01 अदद पैन कार्ड 4- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स 5- 01 अदद एटीएम कार्ड 6- 01 अदद टाटा सफारी यूपी 32 जीएक्स 2060 7- 18,700 रू0 नगद।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः
कमता चौराहा, लखनऊ दिनांक 23-05-2022 समय 17.50 बजे शाम।
विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि राजधानी लखनऊ व आस पास के जनपदों में तेल डिपो से आने वाले टैंकरो से बिना डिजिटल लाक खोले डीजल/पेट्रोल व डिनेचर्ड स्प्रिट की चोरी की जाने व मिलावटी डीजल/पेट्रोल व अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों को इस प्रकार की सूचना को सत्यापित कर कार्यवाही हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसके अनुपालन में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनॉंक 20-05-2022 को जानकारी हुई कि अरूण यादव के हाता, कनकहा स्टेशन के पास मानखेड़ा, थाना क्षेत्र मोहनलालगंज, लखनऊ में तेल डिपो से निकलने वाले टैंकरो को इस हाता मे लाया जाता है जहॉ पर बिना डिजिटल लाक खोले डीजल/पेट्रोल की चोरी की जाती है। साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि उत्तर प्रदेष व आस-पास के राज्यों की डिस्टिलरियों से पंजाब व हरियाणा को जाने वाली स्पेषल डिनेचर्ड स्प्रिट/इथेनाल के टैंकरों को भी अरूण यादव के गैंग द्वारा लाकर उनसे डिनेचर्ड स्प्रिट और इथेनाल की चोरी की जाती है एवं अवैध शराब बनाकर बेची जाती है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा जिला आबकारी टीम व स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कनकहा स्टेशन के पास पहॅुचा गया। जहॉ अरूण यादव के हाता में एक टैंकर खड़ा पाया गया जिसकी तलाशी ली गयी तो उसमें अवैध रूप से रखी डीनेचर्ड स्प्रिट पायी गयी साथ ही भारी मात्रा में चोरी किया हुआ पेट्रोल/डीजल व तेल चोरी करने के उपकरण सहित अन्य सामान पाये गये थे। इस गिरोह के विरूद्ध थाना मोहन लालगंज में मु0अ0सं0 225/2022 धारा 307, 147, 148, 149, 353, 34 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 60/62 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 235/2022 धारा 3/7 आवष्यक वस्तु अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें मौके से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा इस गैंग का सरगना अरूण यादव व धीरज सिंह वांछित चल रह थे।
वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के निर्देषन में उपनिरीक्षक श्री पवन कुमार सिंह, एस0टी0एफ0, लखनऊ के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इस दौरान ज्ञात हुआ कि वांछित अभियुक्त अरूण यादव अपने साथी धीरज सिंह के साथ कमता तिराहा, लखनऊ के पास मौजूद है जो कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा थाना मोहनलालगंज के प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश मिश्रा को साथ लेकर वांछित अभियुक्त अरूण यादव व उसके साथी धीरज सिंह को कमता तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।