UP STF : जामनगर (गुजरात) में हुई हत्या में वांछित अभियुक्त को एसटीएफ, उ0प्र0 नेकिया गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्याःदो सौ उन्चास, दिनांकः दस दस दो हजार बीस थाना क्षेत्र ध्रोल, जामनगर (गुजरात) में हुई हत्या में वांछित अभियुक्त को एसटीएफ, उ0प्र0 ने किया गिरफ्तार।
दिनाॅंकः नौ दस दो हजार बीस को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना ध्रोल, जामनगर गुजरात में हुई हत्या की घटना में वांछित अपराधी सोनू सिंह उर्फ रोहित को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- सोनू सिंह उर्फ रोहित पुत्र राम प्रसाद ठाकुर नि0 ग्रा0 नेवारी, दर्जीकुवां, थाना-कोतवाली देहात, गोण्डा, उ0प्र0। बरामदगीः- 1. 1 अदद मोबाइल फोन 2. 1 अदद आधार कार्ड। 3. 1 अदद वोटर आईडी। गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थान- बहराईच-गोण्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम चिल्हवरिया के निकट थानाक्षेत्र कोतवाली देहात, जनपद-बहराइच (उ0प्र0) दिनाँक- नौ दस दो हजार बीस समय- 21.15 बजे 1
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !