UP STF : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को एस0टी0एफ उ0प्र0 ने किया गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 लखनऊ प्रेस नोट संख्याः 64, दिनाॅकः 15-02-2022 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को एस0टी0एफ उ0प्र0 ने किया गिरफ्तार
दिनाकः 14-02-2022 को एस0टी0एफ उ0प्र0 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध चरस तस्कर को 9.090 किग्रा अवैध चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रूपये) सहित जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार करने में उल्लखनीय सफलता प्राप्त हुयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अब्दुल मननान अंसारी पुत्र रैफुल अंसारी निवासी मोहम्मदपुर, वार्ड नं0-10, शिकारपुर, मालदा, पश्चिम चम्पारण, बिहार। बरामदगी- 1- 09.090 किलोग्राम अवैध चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 45 लाख रूपये। ) 2- 01 अदद मोबाइल फोन। 3- 01 अदद आधारकार्ड। 4- नगद 950/- रूपये । गिरफ्तारी का समय व स्थान-फुच्चड़ बाबा का मंदिर, गहलो, रूरा थाना रूरा, कानपुर देहात, समयः 23ः00 बजे दिनाॅंकः 14-02-2022 एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनो से विभिन्न माध्यमो से निरन्तर यह सूचनाये प्राप्त हो रही थी, भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य पुनः सक्रिय हो गये हैं और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में भारी मात्रा मे चरस की खेप कैरियरो के माध्यम से भेजने वाले हैं। इस सूचनाओ को विकसित कर अगे्रतर कार्यवाही करने एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को अभिसूचना संकलन करने एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम मेें श्री एस0टी0एफ फील्ड इकाई कानपुर के उ0नि0 श्री राजेश कुमार एवं आरक्षी अनिल कुमार एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनंाकः 14-02-2022 को जानकारी प्राप्त हुई कि मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य अवैध चरस की खेप लेकर बस द्वारा नेपाल से गोरखपुर, लखनऊ, होते हुए जनपद कानपुर देहात दिनांक 14-02-2022 को आयेगा, जहाॅ से इसकी आपूर्ति कानपुर देहात के क्षेत्र में की जायेगी। इस सूचना को जनपद कानपुर देहात पुलिस के अधिकारियोें से साझा करते हुए उ0नि0 श्री राजेश कुमार के नेतृृत्व में एस0टी0एफ0 की एक टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात पुलिस के साथ फुच्चड़ बाबा का मंदिर, गहलो, रूरा थाना रूरा, पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी तो 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि नेपाल के चरस तस्कर नेपाल से चरस लाकर भारत-नेपाल सीमा पर कहीं छिपाकर रख देते हैं तथा माॅग के अनुसार भारत में चरस अपने साथियों की मदद से भेज देते हैं। यह अवैध चरस को नेपाल के माध्यम से नेपाल के वीरगंज से लाया था एवं प्रति किलो दस हजार रूपये सही डिलीवरी करने पर देने के लिये कहा गया था। अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उक्त चरस को क्षेत्रीय निवासी मयंक बाजपेयी को देने आया था किन्तु उक्त मयंक बाजपेयी नहीं आया और इसी बीच आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 8/20/22/23/25/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध है, जिसके सम्बन्ध में थाना रूरा जनपद कानपुर देहात में अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !