UP STF : वन्यजीवों व अंगों की तस्करी करने वाला तस्कर देवरिया से गिरफ्तार 01अदद तेन्दुआ की खाल बरामद।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 268 दिनांक 09-08-2022
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षित प्रजाति के वन्यजीवों व अंगों की तस्करी करने वाला तस्कर देवरिया से गिरफ्तार-01अदद तेन्दुआ की खाल बरामद।
दिनांक 08-08-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षित प्रजाति के वन्यजीवों व उनके आंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद तेन्दुआ की खाल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1- हरिशंकर विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम नयन विश्वकर्मा नि0 बरारी द्वितीय, थाना-महुआडीह, देवरिया।
बरामदगीः
1- 01 अदद तेन्दुआ की खाल। 2- 01 अदद लाइसेन्सी पिस्टल .32 बोर। 3- 01 अदद मोबाइल फोन। 4- 01 आधार कार्ड। 5- 01 अदद एटीएम कार्ड। 6- 01 अदद 10 रूपये की आधी नोट जिसमें हरिशंकर विश्वकर्मा कोड 99192 7- रू0 6,255/- 8- 07 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः
सृष्टि फर्नीचर की दुकान महुआडीह चौराहा, थाना महुआडीह, देवरिया दिनांक 08-08-2022 समय 03.49 सायं।
वन्य जीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो भारत सरकार की पहल पर एस0टी0एफ0 ने पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में वन्यजीवों एवं संरक्षित प्रजाति के जीवों एवं उनके शारीरिक अंगों की तस्करी करने वाले गिरोहो के विरूद्ध एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों द्वारा वाइल्ड लाईफ संरक्षण हेतु अभिसूचना संकलन का कार्य एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाता है। इसी क्रम श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था। तत्पश्चात ज्ञात हुआ कि जनपद देवरिया में तेन्दुए की खाल का अवैध व्यापार किया जा रहा है।
इस सूचना पर उपनिरीक्षक श्री संतोष सिंह, के नेतृत्व में मु0आ0 जावेद आलम सिद्दीकी, कवीन्द्र साहनी, मृत्युन्जय सिंह, कमाण्डो शिवशंकर यादव चालक शिव समत्ति तिवारी की एक टीम जनपद देवरिया पहुॅचकर जमीनी सूचना एवं अन्य स्रोतों से अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि महुआडीह चौराहे पर सृष्टि फर्नीचर की दुकान से तेन्दुआ की खाल की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रूद्रपुर को साथ लेकर सूचना विकसित करते हुए दिनांक 08-08-2022 को समय लगभग 3.49 बजे अभियुक्त उपरोक्त को सृष्टि फर्नीचर से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद तेन्दुआ की खाल बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि बरहा महुआडीह निवासी प्रदीप यादव ने यह तेन्दुए की खाल दिया था साथ ही 10 रूपये की आधी नोट दिया था जिस पर हरिशंकर विश्वकर्मा कोड 99192 लिखा है और बोला था कि इस नोट का शेष नोट जो व्यक्ति तुमको देगा उसे यह बैग (जिसमें तुन्दुए की खाल है) दे देना। प्रदीप यादव भारत नेपाल बार्डर के जंगलों से यह खाल लाया था।