UP STF : 02 वर्षो से फरार जनपद एटा से रू0 25,000/- पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट सं0 208, दिनाॅकः 26-08-2020
02 वर्षो से फरार जनपद एटा से रू0 25,000/- पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।
दिनांक 26-08-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को 02 वर्षो से निरंतर फरार चले रहे
जनपद एटा से रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी बन्टू पुत्र मक्खन को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः
बन्टू पुत्र मक्खन निवासी ग्राम लोया बादषाहपुर थाना बागवाला, एटा।
(हाल पता- बालीघाट जनपद बागेष्वर (उत्तराखण्ड)
बरामदगीः
रूपया 650/- नकद।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 26.08.2020, स्थानः- आसपुर चैराहा के पास, थाना क्षेत्र, मलावन, एटा समय प्रातः 06ः10
विगत कुछ दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के निर्देशन में प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मेरठ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ फील्ड यूनिट आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी