Up STF : रायबरेली से रू0 25,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी मोहम्मदसाहिद उर्फ बबलू को गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 302, दिनांक 30-11-2020 जनपद रायबरेली से रू0 25,000/- के पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी मोहम्मद साहिद उर्फ बबलू को एसटीएफ उ0प्र0 ने किया गिरफ्तार।
दिनांक 29.11.2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद रायबरेली से रू0 25,000/- के पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी मोहम्मद साहिद उर्फ बबलू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः मा ेहम्मद साहिद उर्फ बबलू पुत्र इसीमदार निवासी ग्राम रानीपुर रजमो, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़। बरामदगीः 1- एक अदद देशी तमंचा नाजायज 12 बोर 2-06 अदद जिंदा कारतूस नाजायज 12 बोर 3-01 अदद आधार कार्ड 4-01 अदद ड्र्ाइविंग लाइसेन्स 5-रू0 900/- नकद 6-01 अदद मोबाइल फ़ोन
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !