UP STF : आई0पी0एल0 बेटिंग एक्सचेन्ज गिरोह का भण्डाफोड़ कर 02 अभियुक्तों को एसटीएफ

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। पे्रस नोट संख्याः 266, दिनांक-21-10-2020 आई0पी0एल0 बेटिंग एक्सचेन्ज गिरोह का भण्डाफोड़ कर 02 अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

दिनांक 21-10-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को आई0पी0एल0 बेटिंग एक्सचेन्ज गिरोह का भण्डाफोड़ कर लखनऊ से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रूपये 2,81,700/- मात्र व बेटिंग सम्बन्धी अन्य सामग्री बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- प्रशान्त वर्मा पुत्र अमरदेव वर्मा नि0 110/4, साइड न0-1, थाना किदवई नगर, कानपुर नगर। 2- पियूष गुप्ता पुत्र हरीओम गुप्ता नि0 87/149, देव नगर, थाना रायपुरवा, कानपुर नगर। बरामदगीः- 1. नगद रू0 2,81,700/- (दो लाख इक्यासी हजार सात सौ मात्र) 2. मोबाईल 01 अदद। 3. एक अदद आधार कार्ड, 4. एक अदद डी0एल0, 5. एक अदद होण्डा कार डब्लू0आर0वी0 नं0 यू0पी0-78, एफ0वाई0-0285

 

ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट न्यूज़ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: