UP STF : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 तस्कर 280 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार।
( सम्पादक गोपाल चंद्र अग्रवाल )
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ । प्रेस नोट संख्याः 261, दिनांकः 01-08-2022
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 तस्कर 280 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार।
दिनंक 01.08.2022 को में एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को 280 ग्राम मारफीन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 30 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः 1- मुस्लिम रजा पुत्र आले हसन, नि0 ग्राम उसैता, थाना बिनावर जिला बदायुॅुं। बरामदगीः 1. 280 ग्राम मारफीन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 30 लाख रूपये) 2. 8040/- रूपये नगद 3. दो एटीएम कार्ड 4. आधार कार्ड गिरफ्तारी का स्थान रेलवे स्टेशन तिराहा, लाल फाटक रोड, बरेली, दिनांक 01-08-2022 एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन मेें श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण मेें निरीक्षक श्री अजयपाल सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई बरेली के नेतृत्व मेें टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिूसचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य राजधानी एक्सप्रेस से नागालैण्ड के दीमापुर से अवैध मादक पदार्थ मारफीन को लेकर आयेगा। जिसकी आपूर्ति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदोें और उत्तराखण्ड में की जायेगी। इस सूचना से केन्द्रीय नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, बरेली को अवगत कराते हुए उनकी टीम को साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान रेलवे स्टेशन तिराहा लाल फाटक रोड, बरेली पर पहुॅच कर इन्तजार करने लगे। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया जिसे मुखबिर ने देखकर बताया कि इसी व्यक्ति के पास अवैध मरफीन है, जो दीमापुर से लेकर आया है। हम लोगो ने नजदीक आने पर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसकी तलाशी ली गयी तो उसने अपने बायें पैर में अवैध मारफीन को बॉध कर छिपा रखा है। उक्त पैकट को निकाल कर चैक किया गया तो उसमें अवैध मारफीन बरामद हुई। जिसके बाद इसको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह मारफीन दीमापुर से रूमीला दीदी से लेकर आया है। रूमीला नागालैण्ड की सेनापति जिला के पाऊजी चौक की रहने वाली है, उन्होने यह माल मुझे दीमापुर में होटल रॉयल पैलेस में ला कर दिया। यह माल मैं यहॉ अपने भाई सरवर रजा के माध्यम से पश्चिमी यू0पी0, उत्तराखण्ड व दिल्ली में सप्लाई करता। इससे पूर्व भी मैं जनपद बदायुॅ में 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ था, जिसमें मैं जेल गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, बरेली मेें दाखिल कर उनके विरूद्ध केस सं0 04/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, बरेली द्वारा की जा रही है।