UP STF : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला व रूपया 20,000/- का पुरस्कार घोषित तस्कर गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। पेस-नोट सं0-268 दिनांकः 21-10-2020 अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला व रूपया 20,000/- का पुरस्कार घोषित तस्कर गिरफ्तार
दिनांक 21-10-2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व थाना नवाबगंज, जनपद कानपुर नगर पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के वांछित एवं रू0 20,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी आदित्य कुमार उर्फ राजेश वर्मा उर्फ परशुराम को गिरफ्तार करने मेंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- आदित्य कुमार उर्फ राजेश वर्मा उर्फ परशुराम पुत्र सीताराम नि0 सिठऊपुरवा, थाना रसूलाबाद, जनपद कानपुर देहात। बरामदगीः- 1- 750 ग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग एक लाख बीस हजार रूपये), 2- दो अदद मोबाल फोन, 3- एक अदद मोटर साइकिल पल्सर लाल रंग 160 सीसी सं0 यूपी-77-एक्स-1989 4- रूपया 250/- नगद। गिरफ्तारी का स्थानः-गंगा बैराज, बन्धना रोड, थाना नवाबगंज, जनपद कानपुर नगर। दिनांक 21-10-2020 समय 15ः05 बजे।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !