UP STF : सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 170, दिनांक 08-05-2022
सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार।
दिनांक 07-05-2022 को एसटीएफ उ0प्र0 को सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों ठगी करने वाले गिरोह का सरगना दिलीप राय को विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
दिलीप राय बलवानी पुत्र श्यामबली नि0 ग्राम डेमरूआ, थाना-सिकरारा, जनपद जौनपुर।
बरामदगीः
1- 11 अदद कूटरचित फर्जी नियुक्त पत्र सचिवालय का। 2- 06 अदद मोहर। 3- 05 अदद मोबाइल फोन। 4- 01 अदद एम0जी0 हेक्टर कार नं0 यूपी 32 एलजे 7888
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः
डिकेथनाल कम्प्लेक्स के पास थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड, लखनऊ 07-05-2022 समय 20.20 बजे।
एसटीएफ उ0प्र0 को विगत कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में सचिवालय के विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री अतुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। इस दौरान पता चला कि इसी तरह के एक प्रकरण में थाना-विभूतिखण्ड, लखनऊ पर मु0अ0सं0 248/2022 धारा 406, 420 भादवि एवं मु0अ0सं0 250/2022 धारा 406, 420, 471, भादवि पंजीकृत है।
अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान दिनांक 07-05-2022 को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सचिवालय में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक व्यक्ति डिकेथनाल कम्प्लेक्स, थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड, लखनऊ के पास आने वाला है, जो कुछ लोगों को कूटरचित नियुक्ति पत्र देगा व उनसे पैसा लेगा। उक्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मौके पर पहुॅंचकर ठगी करने वाले दिलीप राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
दिलीप राय बलवानी का अपराधिक इतिहास
1 मु0अ0सं0 230/16 धारा406, 420, 506 भादवि हजरतगंज लखनऊ 2 मु0अ0सं0 967/16 धारा 406, 420, 506, 419, 420, 467, 468, 471, 506 भादवि गोमतीनगर लखनऊ 3 मु0अ0सं0 379/17 धारा 406, 420 भादवि वजीरगंज लखनऊ मु0अ0सं0 274/17 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 506 भादवि हुसैनगंज लखनऊ 4 मु0अ0सं0 665/17 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 504 भादवि कोतवाली उरई 5 मु0अ0सं0 442/17 धारा 406, 420, 467, 468, 471 भादवि कोतवाली उरई 6 मु0अ0सं0 842/17 धारा406, 420, 467, 468, 471 भादवि कोतवाली उरई 7 मु0अ0सं0 550/20 धारा 406, 420 भादवि विभूतिखण्ड लखनऊ 8 मु0अ0सं0 339/22 धारा 406, 420, 506 भादवि गोमतीनगर लखनऊ 9 मु0अ0सं0 248/22 धारा 406, 420 भादवि विभूतिखण्ड लखनऊ 10 मु0अ0सं0 250/22 धारा 406, 420, 471 भादवि विभूतिखण्ड लखनऊ
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना-विभूतिखण्ड, जनपद लखनऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 251/2022 धारा 406, 420, 467, 468, 471, भादवि में दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।