UP STF : आयोध्या से हत्या के प्रकरण में हिस्ट्रशीटर (एचएस-29ए) हरिपाल वर्मा गिरफ्तार

थाना पूराकलन्दर, जनपद आयोध्या से सम्बन्धित हत्या के प्रकरण में पंजीकृत मु0अ0सं0 76/2022 में वांछित, रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी हिस्ट्रशीटर (एचएस-29ए) हरिपाल वर्मा गिरफ्तार

दिनांक 25-03-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या में पंजीकृत मु0अ0सं0 76/2022 धारा 147/148/149/323/504/ 302/307/34/109 भादवि में वांछित, रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी हरिपाल वर्मा को जनपद अयोध्या से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः हरिपाल वर्मा पुत्र देवी प्रसाद वर्मा निवासी छतिरवा, थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या। बरामदगीः 1- 01 अदद आधार कार्ड 2- 8000 /- रू0 नगद गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक/समय स्थान- डाभासेमर पुलिया की तरफ से सुलतानपुर रोड, थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या। दिनांक 25-03-2022, समय 22ः20 बजे। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर हत्या करने व भयादोहन आदि अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में डा0 राकेश कुमार मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या में पंजीकृत मु0अ0सं0 76/2022 धारा 147/148/149/323/504/302/307/34/109 भादवि में वांछित, रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी हरिपाल वर्मा अपने गांव किसी काम से आया है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक श्री घनश्याम यादव के नेतृत्व में मु0आ0 प्रताप नारायण सिंह, मु0आ0 विनोद कुमार सिंह, कान्स0 राजेश, कान्स0 शिवभोला शुक्ला की एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से उपरोक्त अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने मित्रों के साथ जमीनी रंजिश के कारण परेशान होकर दिनांक 07-02-2022 को ग्राम छतिरवा मंे सूर्य प्रकाश दुबे उर्फ सूरज तथा उनके भतीजे अखण्ड प्रताप दुबे उर्फ शक्ति दुबे की हत्या करने की नीयत से क्वालिस गाड़ी से उनकी मोटर साइकिल मे टक्कर मार कर उन लोगों को खाई में गिरा दिया था। उसके बाद हथौड़े व डण्डे से पीट-पीट कर मार डाला था तथा शक्ति दुबे भाग कर बच निकला। हम लोग उसी क्वालिस गाड़ी से भाग गये थे। रास्ते में जनता के द्वारा घिर जाने पर जनता के लोगों द्वारा मौके से दिनेश कुमार यादव व राम कुमार वर्मा को पकड़ लिया गया था। घटना के बाद भागते समय मेरे द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथोड़ी को रास्ते में छुपा दिया गया था। भागने के बाद मुझे पता चला कि मेरे ऊपर पुलिस द्वारा इनाम घोषित कर दिया गया है, जिसके कारण मैं अलग-अलग जनपदों में छिप कर रह रहा था। आज अपनी पत्नी से मिलने आया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हरिपाल वर्मा का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- क्रं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 1 332/1992 392/294 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट पूराकलन्दर अयोध्या 2 313/1994 307 भादवि पूराकलन्दर अयोध्या 3 65/1995 307 भादवि पूराकलन्दर अयोध्या 4 655/1997 332/323/504/506 भादवि पूराकलन्दर अयोध्या 5 212/1994 504/506/352 पूराकलन्दर अयोध्या 6 94/1998 3/4 गुण्डा एक्ट पूराकलन्दर अयोध्या 7 1198/2003 147/148/149/302/307 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट कोतवाली नगर अयोध्या 8 76/2022 47/148/149/323/504/302/ 307/34/109 भादवि पूराकलन्दर अयोध्या एच0एस0 संख्याः 29ए गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पुराकलन्दर, जनपद अयोगध्या में पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में दाखिल किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

 

 

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: