UP STF : फ़र्ज़ी काल सेन्टर का भण्डाफोड़
फर्जी काल सेन्टर का भण्डाफोड़, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करके लगभग 200 लोगों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 जालसाज गिरफ्तार,
2.75 लाख मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के ग्राहकों का डेटा बरामद। दिनांकः 02-04-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को फर्जी काल सेन्टर का भण्डाफोड़ कर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करके लगभग 200 लोगों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना अंकित सिंह व प्रिया सिंह जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा रू0 10,000-10,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था, सहित 03 जालसाजों को लखनऊ से गिरफ्तार करने व लगभग 2.75 लाख मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के ग्राहकों का डेटा बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:- ————————————— 1. अंकित सिंह पुत्र स्व0 षिव प्रकाष सिंह निवासी पूरेपवारन, चक मलिक भीटी, थाना डलमऊ जनपद रायबरेली। हाल पता 153/151 अवधपुरम सोसाइटी कुर्सी रोड़ थाना गुडम्बा लखनऊ। 2. प्रिया सिंह पत्नी अंकित सिंह निवासी पूरेपवारन, चक मलिक भीटी, थाना डलमऊ जनपद रायबरेली। हाल पता 153/151 अवधपुरम सोसाइटी कुर्सी रोड़ थाना गुडम्बा लखनऊ। 3. अनुज गौड़ पुत्र राम कुमार नि0 ग्राम डिघवा शेर बहादुर सिंह, थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच। बरामदगी- ————- 1. 04 अदद चेकबुक। 2. 08 अदद पासबुक। 3. 10 अदद मोबाइल फोन। 4. 05 अदद आधार कार्ड। 5. 04 अदद पैन कार्ड। 6. 11 अदद एटीएम कार्ड। 7. 01 अदद निर्वाचन कार्ड। 8. 02 अदद पेन ड्राइव। 9. 02 अदद डीएल। 10. 01 अदद चेक। 11. 78 अदद सिम कार्ड। 12. 04 अदद बैंक जमा रसीद। 13. 02 अदद फिंगर स्कैनर मषीन। 14. 01 अदद मारूती स्विफ्ट कार नं0 यू0पी 32 केटी 0372। 15. रू0 4200/-(रू0 चार हजार दो सौ0) रूपये नकदी। गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समयः- —————————————– दिनांकः 02.04.2022, स्थानः अवधपुरम सोसाइटी कुर्सी रोड, लखनऊ समयः 16ः55 बजे। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि विभिन्न इंश्योरेस कम्पनियों के ग्राहको को फोन करके प्रलोभन देकर उनसे ठगी की जा रही है। जिस सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमांे/इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में विषाल विक्रम सिंह प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया, इस दौरान ज्ञात हुआ कि मैक्स लाइफ इन्श्योरेंस कम्पनी के ग्राहको से ठगी करने वाले गिरोह के विरूद्ध थाना विभूतिखण्ड, पुलिस कमिष्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 474/2021 पंजीकृत है। उपरोक्त मुकदमें के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं इस तरह से ठगी करने वाले गिराहों के बारे में अभिसूचना संकलन के कार्यवाही की जा रही थी, तभी विशेष श्रोतों से जानकारी हुई कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करके लगभग 200 लोगों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना अंकित सिंह व प्रिया सिंह लखनऊ में मैजूद है। इनके गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा रू0 10,000-10,000 का पुरस्कार घोषित किया गया है, यह लोग फर्जी नाम पते पर एक्टीवेटेड सिम कार्ड की भारी मात्रा में खरीददारी करने के लिए एजेन्ट से मिलने वाले है। इस सूचना पर उ0नि0 पंकज सिंह व उ0नि0 मनोज सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 धर्मेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह, दीपेन्द्र सिंह, दीपक, आरक्षी उपेन्द्र, मिथलेश झॉ आदि की एक टीम द्वारा विभूतिखण्ड पुलिस को साथ लेकर उक्त गिरोह के सरगना सहित 03 व्यक्तियों को अवधपुरम सोसाइटी कुर्सी रोड, लखनऊ से दिनांक 02-04-2022 को समयः 16ः55 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !