UP STF : मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को 500 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 171, दिनांकः 09-05-2022
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को 500 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनंाक 08-05-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को 500 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- मो0 अजीज अहमद उर्फ बाबा पुत्र मो0 यूनूस नि0 ग्राम व पोस्ट अहमदपुर, थाना- जैदपुर, जनपद- बाराबंकी। हाल पता- नबीगंज, क्रिस्टल गार्डेन के पास, थाना- कोतवाली नगर, बाराबंकी। 2- मो0 सलमान पुत्र सब्बीर अहमद नि0 छावनी चौराहा, बडीतकिया, थाना- दरगाह, जनपद- बहराइच। 3- सगीर अहमद पुत्र मो0 रफीक नि0 मकान नं0 285(क)/143 संजयनगर, मोतीझील, ऐशबाग, थाना बाजारखाला, लखनऊ।
बरामदगीः
1. 500 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रूपये) 2. 9,170/- रूपये नगद। 3. 02 अदद कार (वैगनआर नं0 यू0पी0-32-एचएन-4875 व इनोवा नं0 यूपी-40-एसी-2777 4. 01 अदद डी0एल0 5. 05 अदद मोबाइल
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थानः
दिनांक 17-02-2022, समय बजे 16.40 बजे व बहराइच मोड़ के पास, थानाक्षेत्र- कोतवाली नगर, जनपद- बाराबंकी।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन मेें एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिूसचना संकलन के क्रम मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम जनपद बाराबंकी के थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के बहराइच मोड के पास मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा ज्ञात हुआ कि फैजाबाद बाई-पास के पास 02 वाहन जिसमें भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की तस्करी करने वाले तीन व्यक्ति मौजूद है। यदि शीघ्रता की जाये तो भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ सहित पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक श्री अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी घनश्याम राय, मु0आ0 राज कुमार शुक्ला, का0 शिवानन्द शुक्ल की एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचकर थाना स्थानीय को सूचित कर उनका सहयोग लेते हुये संयुक्त प्रयास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अजीज अहमद ने पूछताछ पर बताया कि मै पहले मुनव्वर पुत्र मो0 यासीन नि0 राजा कटरा, थाना- जैदपुर, बाराबंकी से क्रूड (स्मैक) खरीदता था जिससे मैं स्मैक बनाता था, मेरे द्वारा बनाई गई स्मैक को मै सलमान नि0 छावनी तकिया, जनपद बहराइच को उॅंचे दामों मे बेचता था। मुनव्वर के जेल जाने के बाद मैं सोनू उर्फ शानू पुत्र अज्ञात नि0 टिकरा थाना जैदपुर बाराबंकी से स्मैक खरीदता था। जिसकों मैं नेपाल के तराई क्षेत्रों में उॅंचे दामों पर बेच दिया करता था। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 सलमान ने पूछताछ पर बताया कि मै अपनी इनोवा गाडी नं0 यूपी-40एसी 2777 से मो0 अजीज से स्मैक खरीदने आया था। मो0 अजीज के द्वारा मुझे बुलाया गया था। मो0 अजीज से स्मैक खरीदकर जनपद बहराइच व नेपाल मे उॅंचे दामों पर बेच देता हूॅं। मै स्मैक खरीदने व बेचने के लिये अपनी इनोवा गाड़ी जो मेरी बहन के नाम से है, जिसके नम्बर प्लेट पर आगे व पीछे उ0प्र0 शासन का लोगो लगा है, जिसके सामने के शीशे पर विधान सभा का पास व विधायक लिखा है। जिसका पास नं0 0746 अंकित है। शासन का लोगो व पास लगा होने के कारण गाड़ी को कोई भी रोकता व टोकता नही है। गिरफ्तार अभियुक्त सगीर अहमद ने पूछताछ पर बताया कि मैं वैगनआर कार नं0 यूपी-32-एचएन 4875 चलाता हूॅं। मो0 अजीज के द्वारा जो भी मादक पदार्थ खरीदकर बेचने हेतु लाया जाता है, उसे मैं व मो0 अजीज इसी गाड़ी से खरीदते व बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर जनपद-बाराबंकी मेें दाखिल कर इनके विरूद्ध धारा 8/18/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।