UP STF: जनपद मेरठ से रू0 20.000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अफ़ज़ाल गिरफ्तार।
UP STF: जनपद मेरठ से रू0 20.000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अफजाल गिरफ्तार। दिनांक 15.06.2021 को एस0टी0एफ0. उत्तर प्रदेश को थाना क्षेत्र थाना नचदी जनपद मेरठ से 20.000/-(बीस हजार रूपये) का ईनामी अपराधी अफजाल कुरैशी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः अफजाल कुरैशी पुन्न इकराम निवासी श्यामनगर 60 फुटा रोड थाना लिसाडी गेट, जनपद मेरठ हाल पता ग्राम फरूखनगर मौहल्ला शेखूयाला थाना टीलामोड जनपद गाजियाबाद । बरामदगीः एक तंमचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर रू0 1,00,000/- नगद (एक लाख रूपये)
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !