UP STF : 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार।
उ0प्र0शिक्षक पात्रता परीक्षा (न्च्.ज्म्ज्) 2021 की परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं थाना झूॅंसी से वांछित तथा रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनॉंक- 26.03.2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेष को उ0प्र0 षिक्षक पात्रता परीक्षा (न्च्.ज्म्ज्) 2021 की परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य तथा थाना झूॅसी में पंजीकृत मु0अ0सं0-450/2021 धारा-419/420/467/468/471 भादवि व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में वांछित व 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अजयदेव सिंह पटेल को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- अजयदेव सिंह पटेल पुत्र मान बहादुर सिंह, नि0 शंकरगढ़, थाना शंकरगढ़, प्रयागराज गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय कस्बा शंकरगढ़, थाना शंकरगढ़, प्रयागराज, दिनंाक-26-03-2022 व समय 16ः50 बजे। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। दिनंाकः 26-03-2022 को फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम थाना शंकरगढ़ क्षेत्र जनपद प्रयागराज में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि उ0प्र0 षिक्षक पात्रता परीक्षा (न्च्.ज्म्ज्) 2021 की परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य अजयदेव सिंह पटेल, जो थाना झूॅसी से वांछित व रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शंकरगढ़ में मौजूद है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर विष्वास करके उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी राजेष कुमार, विकास तिवारी, आरक्षी अजय कुमार यादव, रोहित सिंह व आरक्षी चालक रविकान्त की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को हिकमत अमली सेे समय करीब 16ः50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक-28-11-2021 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा थाना क्षेत्र झूॅसी, जनपद प्रयागराज श्री दयानाथ मिश्रा स्मारक गर्ल्स इण्टर कालेज, न्याय नगर, झूॅसी से अभियुक्तगण सत्य प्रकाष सिंह, अभिषेक सिंह व अनुराग को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से उ0प्र0 षिक्षक पात्रता परीक्षा (न्च्.ज्म्ज्) 2021 की परीक्षा का लीक हुआ प्रष्न पत्र बरामद हुआ था, जो गिरफ्तार अभियुक्त अजयदेव सिंह पटेल के मोबाइल से व्हाट्सअप्प के माध्यम भेजा गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना झूॅसी में उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा मु0अ0सं0-450/2021 धारा-419/420/467/468/471 भादवि व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कराया गया था, जिसमें उक्त अभियुक्त वांछित था, जो लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज द्वारा रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !