UP STF : साहसिक मुठभेड़ में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखन। प्रेस नोट सं0 239, दिनाॅकः 01-10-2020 साहसिक मुठभेड़ में थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के मु0अ0सं0 501/2020 में वांछित व रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार। दिनांक 01-10-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के मु0अ0सं0 501/2020 में वाँछित व रू0 25 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी मोनू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवर ाः 1- मोनू पुत्र सुन्दर पाल निवासी ग्राम मनोहर गढी, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर। बरामदगीः 1. एक अद्द तमंचा 315 बोर 2. 02 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर 3. 01 अद्द मोटर साईकिल पैशन नं0-यूपी-13 एडी-9725 गिरफ्तारी का स्थान व समय एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से गम्भीर अपराधोें मेें सक्रिय अपराधियोें एवं संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्योें तथा पुरस्कार घोषित अपराधियोें के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इन अपराधियोें के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में श्री कुलदीप नाराय ा, पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, मेरठ के पर्यवेक्ष ा में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 01.10.2020 को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि मोनू पुत्र सुन्दर पाल नि0 ग्राम मनोहर गढी, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर जिस पर रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित है तथा जो थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर क्षेत्रान्तर्गत संजय प्रधान की हत्या के मामलें में वांछित चल रहा है, आज सिकन्द्राबाद की तरफ से अपने निजी काम से बुलन्दशहर आ रहा हैं। इस सूचना को विकसित करते हुए निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 प्रीतम भाटी, कान्स0 भूपेन्द्र, कान्स0 आकाशदीप, कान्स0 रोमिश तोमर, कान्स0 विकास धामा, कान्स0 प्रदीप धनकड, कान्स0 विवेक पवाॅर, कान्स0 विनय कुमार एंव कान्स0 अंकित श्यौरान एस0टी0एफ0 मेरठ टीम द्वारा स्थानीय थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर पुलिस को साथ लेकर अडौली नहर पुल, बु0शहर पर छुपते छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी। इसी दौरान प्राप्त सूचनानुसार एक मोटर साईकिल सिकन्द्राबाद की तरफ से आती दिखायी दी, नजदीक आने व टाॅर्च की रोशनी में आने वालें व्यक्ति को देखकर मुखबिर ने बताया कि यह वही अपराधी मोनू हैं, जिसके द्वारा माह जून-2020 में अपने साथियों के साथ मिलकर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में संजय प्रधान की हत्या की थी। इस पर टीम द्वारा मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नही रूका और भागने लगा, जिसे टीम द्वारा घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय लगभग 00.45 बजे रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त मोनू ने बताया कि मैंने संजय प्रधान एंव अन्य के साथ बुलन्दशहर में बाईपास पर 19 लाख रूपयें बीघा के हिसाब से प्लाट के लिए जमीन ली थी। मैने 21 लाख रूपयें जमीन मालिक के खाते में जमा कर दिये थे। कुछ दिन के बाद मेरे पैर में चोट लग गयी एंव मेरी बहन की शादी थी, इन कार ाों से मैं काफी समय तक घर से बाहर नही जा पाया। इसी दौरान संजय प्रधान ने मुझे बिना बताये बेईमानी की नियत से वह जमीन बेच दी, जिस कार ा हमारी कहासुनी होती रहती थी। संजय प्रधान ने अपने बिल्लू जडौली, आकाश व सतेन्द्र आदि के साथ मिलकर अमित जाट के माता व मामा की हत्या कर दी थी, जिस कार ा अमित जाट की भी संजय प्रधान से रंजिश चल रही थी। इसी के चलते मैने तथा अमित जाट ने संजय प्रधान से बदला लेने के लिए जयकुमार उर्फ जैका व सोनू उर्फ प्रमोद, अंकित उर्फ विकास एंव रवि प्रधान को अपने साथ शामिल कर माह जून-2020 संजय प्रधान की हत्या कर दी थी। इस हत्या के मामलें में मेरे साथी अमित जाट, जयकुमार उर्फ जैका व सोनू उर्फ प्रमोद पर 50-50 हजार रूपयें का ईनाम घोषित हुआ था, जिनको एस0टी0एफ0, नोएडा द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं तथा मैं छिपता हुआ घूम रहा था कि आज आपने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0 880/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कोतवाली देहात, बु0शहर द्वारा की जा रही है। अभियुक्त मोनू का अपराधिक इतिहासः क्र0सं0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद 1 501/20 147/148/149/302/34/120 बी भादवि कोत0देहात बुलन्दशहर 2 880/20 25 आम्र्स एक्ट कोत0देहात बुलन्दशहर