UP STF : डकैती की घटना मे तीन वर्ष से वांछित चल रहे अभियुक्त का गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 293 , दिनांकः 19-11-2020 डकैती की घटना मे तीन वर्ष से वांछित चल रहे रू0 50ए000/- के पुरस्कार घोषित वा ंछित अभियुक्त कासिम, जनपद बिजनौर से गिरफ्तार।
दिनाॅंकः 19-11-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत से डकैती की घटना में वांछित व रू0 50,000/- के इनामी अपराधी कासिम को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- कासिम पुत्र वहादुर नि0 ग्राम-रूदपुर ,महेवागंज, थाना-खीरी, जनपद लखीमपुर खीरी। बरामदगीः- 1- एक अदद देशी तमंचा .315 बोर 2- तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर 3- 950/-रूपये नगद
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !