UP STF : आई0टी0 एक्ट की विवेचना में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी
स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 लखन। प्रेस-नोट संख्याः 241, दिनांक 01-10-2020 एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा की जा रही मु0अ0सं0-426/2020 धारा-406/419/420/467/468/471 भादवि व 66 क् आई0टी0 एक्ट की विवेचना में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आज दिनाॅंक 01.10.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0लखन की फील्ड इकाई, प्रयागराज को थाना सोरांव मंे पंजीकृत मु0अ0सं0-426/2020 धारा-406/419/420/467 /468/471 भादवि व 66 क् आई0टी0 एक्ट के वांछित अभियुक्त दुर्गेश सिंह एवं संदीप पटेल को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
अभियुक्तों का विवर ाः- 1- दुर्गेश सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह, निवासी बझान, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़। 2- संदीप पटेल पुत्र ओमकार नाथ पटेल, निवासी ग्राम अतनपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज। बरामदगीः- 1- चार अदद मोबाइल। 2- एक अदद सी0डी0 की छायाप्रति। 3- एक अदद कार (ज्न्ट 300) नम्बर-यू0पी0-जी0यू0-5106। गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक मलाक हरहर तिराहे, थाना क्षेत्र फाफाम , जनपद प्रयागराज, दि0 01-10-2020 अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, उ0प्र0 लखन एवं पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के आदेश के क्रम में थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0-426/2020 धारा-406/419/420/ 467/468/471 भादवि व 66 क् आई0टी0 एक्ट की विवेचना श्री नीरज कुमार पाडेय, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्ष ा में विवेचना निरीक्षक श्री के0सी0राय द्वारा की जा रही है। अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन की कार्यवाही एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में आज दिनाक-01.10.2020 को उ0नि0 श्री र ोन्द्र कुमार सिंह, श्री धर्मेन्द्र सिंह, मु0आरक्षी संजय कुमार सिंह, आरक्षी अश्वनी कुमार सिंह और अजय यादव की एक टीम थाना सोरांव, प्रयागराज में भ्रम ाशील थी कि मुखबिरखास से ज्ञात हुआ कि आज उक्त मुकदमें के वांछित अभियुक्त संदीप पटेल व दुर्गेश सिंह उपरोक्त इस मुकदमें के अन्य अभियुक्तों से सम्पर्क करने तथा उपरोक्त मुकदमें से बचने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास किया जा रहा है, जिस हेतु वह प्रयागराज आने वाले हैं। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर विश्वास कर उसके द्वारा बताए गए स्थान मलाक हरहर तिराहे, फाफाम पर पहुँचकर न्यूनतम आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त संदीप पटेल तथा दुर्गेश सिंह उपरोक्त ने बताया कि विभिन्न भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं में अवैध रूप से भर्ती कराने वाले गिरोह के सरगना के0एल0 पटेल व मायापति दूबे के लिए हम लोगों ने सुपरटेट-2019 में पैसे लेकर कै िडडेट उपलब्ध कराने का काम किया था। सरगना के0एल0 पटेल व मायापति दूबे से बात करके भर्ती परीक्षा पास कराने के एवज में प्रति कै िडडेट/अभ्यर्थी 07 लाख रूपये में तय करके कमीशन का हिस्सा अपने पास रखकर पूरा पैसा उन्हें दे देते थे। ऐसे अभ्यर्थी जिनसे पैसा ले लिया जाता था, को इलेक्ट्रानिक ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल कराकर परीक्षा पास करा दिया जाता था। प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा लेकर अवैध रूप से भर्ती कराने का काम पिछले 2-3 वर्षों से हम लोगों द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त दोनांे अभियुक्तों को थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0- 426/2020 धारा-406/419/420/467/468/471 भादवि व 66 क् आई0टी0 एक्ट में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा की जा रही है। Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCZoh… About Channel: Allrights News एक समाचार चैनल है जो नवीनतम शीर्ष समाचारों, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन, राजनीति और कई और अन्य कवरेज प्रदान करता है। यह चैनल मुख्य रूप से भारत के विभिन्न हिस्सों से नवीनतम समाचारों का विस्तृत विवरण प्रदान करता है। …….. ……..