UP STF : असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद, 06 अभियुक्त गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 84, दिनांक 04-03-2022 जनपद अलीगढ़ में चल रहे अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद, 06 अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 03-03-2022 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद-अलीगढ में अवैध असलहों की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी संख्या में निर्मित/अर्द्धनिर्मित असलहा बरामद करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- अंजुम हुसैन पुत्र इन्तजार हुसैन, नि0 पुलिस चौकी वाली बाबरी मण्डी, थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़। 2- शहरोज पुत्र मो0 उमर नि0 मोहल्ला गढ़ी नूर खॉ, थाना कायमगंज, फतेहगढ़। 3- शाहिद अली पुत्र मो0 अली खॉ, नि0 सराय रहमान, थाना बन्नादेवी, अलीगढ़। 4- धर्मवीर सिंह पुत्र बच्चन सिंह, नि0 वनिया डेहरा, थाना जैथरा, एटा। 5- अनूप कुमार पुत्र प्रमपाल नि0 वनिया डेहरा, थाना जैथरा, एटा। 6- भूरे पुत्र हरिप्रसाद नि0 बड़ागॉव, थाना थाना, जैथरा एटा। बरामदगीः- 1- 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर। 2- 19 अदद 315 बोर के निर्मित तमन्चे। 3- 04 अदद अर्धनिर्मित तमन्चे 315 बोर। 4- 01 अदद ड्रिल मशीन। 5- 01 अदद रसान मशीन। 6- 29 छोटी बडी कमानी की पत्ती लोहे की। 7- 06 बॉक छोटे बडे लोहे की। 8- 03 आरी लोहा। 9- 11 ब्लेड आरी लोहे की। 10- 33 रेती छोटी बड़ी लाहे की। 11- 01 लोहे का स्केल। 12- 05 अदद हथौडी छोटी बड़ी। 13- 02 अदद सड़सी। 14- 01 अदद प्लास। 15- 09 अदद छेनी लोहा। 16- 03 अदद लकड़ी की चाप छोटी बड़ी। 17- 26 रिपीट लोहे के छोटे बडे़। 18- 12 अदद नाल बनाने के पाइप छोटे बड़े। 19- 01 डाई मश्ीान। 20- 13 स्प्रिग छोटे बड़े। 21- 05 अदद मोबाईल। 22- 02 अदद ए0टी0एम0 कार्ड। 23- 6,010 रूपये। 24- 01 अदद ट्रिवर गाड़ी नम्बर डी0एल0 04सी0 सी0यू0 1413 गिरफ्तारी का स्थान, दिनांकः- स्थानः- मोहल्ला मखदमू नगर में तकिये वाली मस्जिद के सामने वाली गली में, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, जनपद-अलीगढ़ दिनांक 03-03-2022 एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में अवैध असलहा बनाने व तस्कर गिरोह वाले गिरोह सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री डी0के0 शाही, पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन एवं निरीक्षक श्री अजय पाल सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी एवं अभिसूचना तंत्र का सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद-अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मखदमू नगर में तकिये वाली मस्जिद के सामने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। इस सूचना को विकसित करते हुये उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम अलीगढ़ पहॅुची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुॅच कर पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि मोहल्ला मखदमू नगर में तकिये वाली मस्जिद के सामने वाली गली में वी0के0 इन्टरप्राइजेज नाम से ताला फैक्ट्री है, उसके ऊपर वाले तल पर एक रूम में अवैध असलहा बनाने का काम चल रहा है, जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहॅुचकर देखा गया, तो उस स्थान पर अवैध असलहा बनाने का काम चल रहा था, जहॉ पर भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित असलहे रखे हुए थे, जिस पर वहॉ मौजूद 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, तथा वहॉ से उपरोक्त बरामदगी हुई।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !