UP STF : जनपद प्रयागराज से रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त संदीप पाण्डेय गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 177, दिनांक 14-05-2022
जनपद प्रयागराज से रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त संदीप पाण्डेय गिरफ्तार।
दिनांक 14-05-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना कीडगंज, जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0 331/2021 धारा 323/504/506/447/307/302/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी संदीप पाण्डेय को जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
संदीप पाण्डेय पुत्र स्व0 भगौती प्रसाद पाण्डेय, निवासी ग्राम नीवी, पोस्ट खाई, थाना करछना, जनपद प्रयागराज।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः
ग्राम नीवी, पोस्ट खाई, थाना करछना, जनपद प्रयागराज। दिनांक 14-05-2022 समय 12ः35 बजे। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 टीम को सूचना मिली कि थाना कीडगंज, जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0 331/2021 धारा 323/504/506/447/307/ 302/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित व रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी संदीप पाण्डेय अपने घर पर मौजूद है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर वांछित अभियुक्त संदीप पाण्डेय को ग्राम नीवी, पोस्ट खाई, थाना करछना, जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सदीप पाण्डेय ने पूछताछ के दौरान बताया कि मकान के विवाद को लेकर संदीप गुप्ता के परिवार के लोगो से मेरे मकान को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था, दिनांक 30-12-2021 को शाम 07ः00 बजे खलासी लाइन कीडगंज में स्थित विनोद चाट भण्डार पर संदीप गुप्ता व विशाल से पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद व्यवसायी संदीप गुप्ता और विषाल गुप्ता मेरे घर के सामने आकर वाद-विवाद करने लगे। जिस पर मेरे भाई विमलेष पाण्डेय ने अपने लाइसेन्सी रिवाल्वर से विशाल गुप्ता के उपर गोली चला दी तथा हम लोग वहॉ से फरार हो गये। जिसमें विषाल गुप्ता घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 331/2021 धारा 323/504/506/447/307/ 302/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कीडगंज, जनपद प्रयागराज में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।