UP STF : हाथरस से वांछित रूपये 50,000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अजीत सिंह उर्फ चौधरी गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 79, दिनांकः 26-02-2022 जनपद-हाथरस से वांछित रूपये 50,000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अजीत सिंह उर्फ चौधरी जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार।

दिनांक 25-02-2022 को एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को थाना सादाबाद, जनपद हाथरस पर पंजीकृत मु0अ0सं0 325/2019 धारा 376, 506 भादवि व 3/4 पोस्को अधि. थाना सादाबाद, जनपद-हाथरस उत्तर प्रदेश में वांछित व रू0 50,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अजीत सिंह उर्फ चौधरी को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- ———————————– 1- अजीत सिंह उर्फ चौधरी पुत्र नवल, नि0 बारामई खेडा, थाना सादाबाद, हाथरस। बरामदगीः- ————- 1- 01 अदद मोबाइल फोन। 2- रू0 140 रू0 नकद 3- 01 अदद अंगूठी सफेद धातु। गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः- —————————————— स्थानः थाना चारसू, जयपुर क्षेत्रार्न्तगत गांव निवोडिया, दिनांक 25.02.2022, समय 12.10 बजे। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों व अपहरण की घटनाओं में सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण व श्री उदय प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

 

 

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !