UP STF: जनपद मेरठ में दिनांक 08.06.2021 को कपड़ा व्यापारी से 25,00,000/- की रंगदारी
UP STF: जनपद मेरठ में दिनांक 08.06.2021 को कपड़ा व्यापारी से 25,00,000/- की रंगदारी मॉगने की घटना में वांछित रू0 25,000/- का ईनामी अपराधी गिरफ्तार।
दिनांक 16.06.2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ क्षेत्रान्तर्गत मु0अ0सं0 129/2021 धारा 386/507 भादवि में वांछित रू0 25,000/- (पच्चीस हजार रूपये) के ईनामी अपराधी निखिल को थाना क्षेत्र गंगानगर जनपद मेरठ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्रापा हुई। अभियुक्त का विवरणः निखिल पुत्र अशोक कुमार निवासी तिगरी थाना मवाना जनपद मेरठ ।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !