UP STF 25 हज़ार के पुरस्कार घोषित अभियुक्त एसटीएफ उ0प्र0 ने एक साहसिक मुठभेड़ में किया गिरफ़्तार !
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।* *प्रेस नोट संख्याः 70, दिनांक 17-02-2022* *थाना क्षेत्र टाण्डा, जनपद अम्बेडकर नगर में हुई हत्या की घटना में पंजीकृत अभियोग में वांछित रू0 25 हजार के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अरविन्द कुमार वर्मा को एसटीएफ उ0प्र0 ने एक साहसिक मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
दिनॉंक 17-02-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना टाण्डा, जनपद अम्बेडकरनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 237/2021 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि में वांछित तथा रू0 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी अभियुक्त अरविंद वर्मा को जनपद अम्बेडकरनगर में हुई एक साहसिक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* अरविन्द वर्मा उर्फ अरूण पुत्र वंशराज वर्मा, नि0 इस्माइलपुर, बेल्दहा (आकुतपुर), थाना टाण्डा, अम्बेडकरनगर। *बरामदगीः-* 1- 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर। 2- 01 अदद जिन्दा व 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर 3- 01 अदद मोटर साइकिल नं0-यू0पी0-45 एएल-8887 *गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः- रामपुर कला मोड़, हाईवे के पास थाना टाण्डा अम्बेडकरनगर दिनांक 17-02-2022 समय प्रातः 06.20 बजे। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था,
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !