UP STF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 तस्कर गिरफ्तार।
दिनांक 03-04-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को 13.200 किग्रा अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 13 करोड़ रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- ———————————– 1- अवतार सिंह पुत्र हरभज सिंह, निवासी किच्छा, थाना किच्छा, ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड। 2- बलवीर सिंह पुत्र सूबेदार सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम-पटेरी, थाना किच्छा, ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड। 3- कासिव पुत्र जनाव अमीर जॉन खॉ निवासी मोहल्ला शेखूपुर दक्षिणी, मोहम्मदपुर चौराहा वाईपास, थाना-बहेडी़, बरेली। 4- खूबकरन पुत्र झॉझन लाल निवासी ग्राम-खकई नागर, थाना-बहेड़ी, बरेली। बरामदगीः- ————– 1. अफीम 13.200 किलो ग्राम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 13 करोड़ रूपये) 2. रू0 53,990.00 रूपये नकद 3. एक अदद स्कार्पियो गााड़ी नम्बर यू0के0 04 एम 8888 4. एक अदद बुलेरो पिकअप गाड़ी नम्बर यूपी 21 टी 9021 5. चार अदद मोबाईल 6. तीन अदद ए0टी0एम0 कार्ड गिरफ्तारी का स्थान दिनांकः- ——————————— आलम नर्सरी के पास खन्नौत नदी एन0एच0 24 के पास दिनांक 03.04.2022 एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन मेें श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण मेें निरीक्षक श्री अजयपाल सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के नेतृत्व मेें टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिूसचना संकलन के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का कुछ सदस्य बुलेरो पिकअप और स्कार्पियो गाड़ी से झारखण्ड राज्य से अवैध मादक पदार्थ अफीम की खेप लेकर जनपद शाहजहॉपुर आने वाले हैं। इस अफीम को लेकर उत्तराखण्ड जायेगे। इस सूचना पर एसटीएफ बरेली टीम द्वारा श्री मस्सा राम, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद, जनपद-शाहजहॉपर व स्थानीय पुलिस को साथ लेकर आलम नर्सरी के पास खन्नौत नदी पुल एन0एच0 24 के पास से चारों अभियुक्तों को गाड़ी के साथ पकड़ लिया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग यह माल (अफीम) यूपी-बिहार बार्डर के जनपद सोनभद्र के चोपन, राबर्ट्सगंज के पास से रॉकीराज निवासी चतरा, झारखण्ड से लेकर आये है। इस अफीम को हम लोग एक लाख रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदते है तथा उत्तराखण्ड में एक लाख तीस हजार से एक लाख चालीस हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेच देते है। इस काम का सारा हिसाब नगद होता है। अवतार सिंह ने यह भी बताया कि कभी-कभी रॉकीराज हम लोगों के पास अपने आदमियो के माध्यम से भी अवैध मादक पदार्थ (अफीम) को भिजवा देता है। इस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करीब दो-तीन वर्षों से कर रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजाहॉपुर पर मु0अ0सं0 124-125-126-127/2022 धारा 8/18/29, 60(3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !