UP STF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 195, दिनांक 26-05-2022
अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, 01.400 कि0ग्रा0 अफीम बरामद।
दिनांक 26-05-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01.400 कि0ग्रा0 अफीम बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- राजेन्द्र मन्झू पुत्र विपत मन्झू नि0 ग्राम हिनदीया खुर्द, नरायनपुर, जनपद-चतरा (झारखण्ड) 2- इन्द्रदेव यादव पुत्र स्व0 देव नरायण यादव ग्राम लॉगतरी, थाना-प्रतापपुर, कौरा जनपद छतरा, (झारखण्ड) 3- मुन्ना लाल पुत्र स्व0 तोताराम नि0 ग्राम बड़ागॉव, थाना सरौली, बरेली।
कुल बरामदगीः
1- 1.400 कि0ग्रा0 अफीम 2- 03 अदद मोबाइल(विभिन्न कम्पनी) 3- रू0 2,270/-नगद। 4- 02 अदद आधार कार्ड।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः
आसपुर मोड़ कस्बा ऑवला, थाना क्षेत्र ऑवला बरेली दिनांक 26-05-2022 समय लगभग 13.25 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से जनपद बरेली व आस पास के जनपदों में विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में डा0 राकेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में मु0आ0 विनोद कुमार सिंह, मु0आ0 गिरजाशंकर यादव, आरक्षी दिलीप, मुकेश, राजेश, शिवभोला एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिूसचना संकलन के दौरान एसटीएफ मुख्यालय स्थित टीम को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 25-05-2022 को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाल गिरोह के तस्कर झारखण्ड राज्य से अवैध मादक पदार्थ (अफीम) लेकर बरेली जाने वाले है। इस सूचना से उच्चाधिकरियों को अवगत कराते हुए एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली के निरीक्षक अजय पाल सिंह के नेतृत्व मेें तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅचकर आसपुर मोड़ कस्बा ऑवला, थाना क्षेत्र ऑवला बरेली के पास करीब 13.25 बजे, तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों (राजेन्द्र व इन्द्रदेव) ने बताया कि हम लोग झारखण्ड राज्य के निवासी है तथा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते है। हम लोग झारखण्ड राज्य से अवैध मादक पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में बेचते है। कुछ दिन पूर्व हम लोग सैम्पल के रूप में अफीम लेकर बरेली आये थे, जो मुन्ना लाल उपरोक्त को दिये थे। जिस पर मुन्ना ने यह कहा था कि जरूरत पड़ने पर मैं अफीम लाने को कहूॅगा। तत्पश्चात मुन्ना उपरोक्त के कहने पर हम लोग यह अफीम झारखण्ड से लेकर इनको देने के लिए आज आये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना ऑवला, जनपद-बरेली मेें मु0अ0सं0 236/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया जा रहा हैै अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।